Thar पोस्ट, न्यूज। भारत की राजधानी में लिव इन पार्टनर की हत्या कर उसके 35 टुकड़े करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। किसी थ्रीलर फिल्म व उपन्यास से कम रोचक मामला नहीं है। पार्टनर ने प्रेमिका की हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके 35 टुकड़े किए। शव के इन टुकड़ों को राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में फेंकने के लिए उसको 18 दिन लगे। हालांकि यह मामला छह माह पुराना बताया जा रहा है, किंतु पुलिस ने अब इसका खुलासा किया है। मृतक का नाम श्रद्धा है और वे मुंबई के मलाड इलाके की रहने वाली थी। आरोपी उसका लिव इन पार्टनर आफताब है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की फोरेंसिक टीम शव के टुकड़ों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
श्रद्धा के पिता ने 8 नवंबर को पुलिस में अपहरण का केस दर्ज कराया था। मृतका श्रद्धा वाकर मुम्बई के मलाड इलाके में स्थित बहुराष्ट्रीय कम्पनी के कॉल सेंटर में नौकरी करती थी। यहीं पर श्रद्धा की मुलाकात आफताब अमीन से हुई थी। दोनों कुछ दिन मुंबई में रहने के बाद वापस दिल्ली आ गए और यहीं पर लिव इन में रहने लगे। पुलिस अधिकारी के मुताबिक श्रद्धा ने आफताब पर शादी का दबाव डाला तो उसने हत्या की साजिश रची।