Thar पोस्ट, न्यूज। विश्व की 16 टीमें अपनी पूरी ताकत झोंक देंगी। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आठवां सीजन आज से शुरू हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हो रहे इस मेगा क्रिकेट इवेंट में 16 टीमें खिताब के लिए जोर लगाएंगी। इसमें मेजबान और गत विजेता ऑस्ट्रेलिया अपना खिताब बरकरार रखने की कोशिश करेगा। आईसीसी के इस टूर्नामेंट का आयोजन 29 दिनों तक ऑस्ट्रेलिया के सात अलग-अलग स्थानों पर होगा। इस दौरान कुल 45 मुकाबले खेले जाएंगे। आज यानी 16 अक्टूबर से पहले राउंड की शुरुआत हो रही है। पहले दिन डबल हेडर के तहत दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मैच में श्रीलंका और नामीबिया तो दूसरे मैच में नीदरलैंड्स और यूएई की टीम आमने-सामने होगी।
टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं लेकिन इनमें से 8 टॉप टीमें सीधा सुपर 12 स्टेज के मुकाबले खेलेंगी। जबकि बाकी की 8 टीमें दो ग्रुपों में बंटकर पहले राउंड के मुकाबलों में हिस्सा लेंगी। इनमें से दोनों ग्रुप की टॉप दो टीमें सुपर 12 स्टेज के लिए क्वॉलीफाई करेंगी।
ये होंगे राउंड:
- ग्रुप ए: नामीबिया, नीदरलैंड्स, श्रीलंका और यूएई
- ग्रुप बी: आयरलैंड, स्कॉट्लैंड, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे
सुपर 12 राउंड:
- ग्रुप 1: अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ग्रुप ए की विजेता और ग्रुप बी की उपविजेता
- ग्रुप 2: बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, ग्रुप बी की विजेता और ग्रुप ए की उपविजेता
इन मैदानों में खेले जाएंगे मैच:
ऑस्ट्रेलिया के सात अलग-अलग मैदानों पर सभी मुकाबले खेले जाएंगे। इनमें ब्रिसबेन का गाबा, गीलौंग का कार्डिनिया पार्क, होबार्ट का बेलेरीव ओवल और पर्थ स्टेडियम। इनके अलावा मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में फाइनल जबकि एडिलेड ओवल और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में सेमीफाइनल का आयोजन होगा।भारत में टूर्नामेंट के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। ऐसे में भारत की अलग-अलग भाषाओं में स्टार के अलग-अलग चैनलों पर लाइव मैच देखे जा सकते हैं। वहीं डिज्नी+हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठाया जा सकता है।