ताजा खबरे
IMG 20201007 WA0181 प्लाज्मा देकर दूसरों का जीवन बचाने वालों का सम्मान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। आज बीकानेर में कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा कोरोना संक्रमण काल मे दूसरे मरीज को प्लाज्मा देकर जीवन दान देने वाले शाकद्वीपीय समाज के युवा भुवनेश शर्मा का सम्मान कार्यक्रम शाकद्वीपीय सार्वजनिक प्रन्यास भवन नत्थूसर गेट के बाहर आयोजित किया गया
   सम्मान कार्यक्रम की मुख्यातिथि पार्षद अनामिका शर्मा ने कहा कि भुवनेश शर्मा आज के इस भीषण महामारी में जो दूसरे संक्रमित व्यक्ति को प्लाज्मा समर्पित किया वो अन्य व्यक्तियों के लिये प्रेरक बनेगा
          फाउंडेशन की निदेशक कामिनी भोजक”मैया”ने कहा कि जो व्यक्ति खुद की नही दुसरो की जान की परवाह करता है वही सच्चा इंसान होता है कामिनी भोजक ने भुवनेश शर्मा के कार्य की प्रशंसा करते हुए यू कहा कि जहाँ पर सच,दया,सम्मान और ईमान रहता है-वही जाकर वो अल्लाह और भगवान रहता है गर तूने निकाला है किसी के पांव का कांटा-तो ये सच तेरे दिल मे कोई इंसान रहता है अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी दुर्गादत्त भौजक ने कहा कि भुवनेश जैसे युवा अगर समाज की सेवा के लिए आगे आये तो संक्रमण से होने वाले नुकसान को रोका जा सकता है और प्लाज्मा दान जीवन दान जैसा है
   विशिष्ठ अतिथि बाबूलाल सेवग ने कहा कि समाज के युवाओं को आपसे प्रेरणा मिलेगी और नए रोगियों को ठीक होने में कम समय लगेगा। सचिव आर.के.शर्मा ने कहा कि भुवनेश शर्मा ने जिस तरह से समाज मे मिशाल पेश की है वो समाज को गौरवान्वित करने वाली है। वरिष्ठ सामजसेवी सत्यदेव शर्मा और पुरुषोंतम सेवक ने कहा कि समाज का यह फर्ज बनता है जो भी नेकी का कार्य करे उसके सम्मान और मान बढ़ाने का कार्य होना चाइये फाउंडेशन लगातार इस तरह के आयोजन कर के सामाजिक जागृति का अग्रदूत बन रहा है जो कि काबिले तारीफ है भुवनेश शर्मा ने अपने सम्मान से अभिभूत होकर कहा कि इंसान का जन्म ही किसी जरूरतमंद की सेवा के लिए हुआ है और आगे भी अगर जरूरत रही तो दुबारा तिबारा जितनी बार हो सकेगा वे आवश्यकनुसार प्लाज्मा दान करने से पीछे नही हटेंग। कार्यक्रम में भुवनेश शर्मा को शाल, माला, श्रीफल, और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी कन्हैया महाराज, जवाहरलाल शर्मा, श्रीमती रचना शर्मा, विनोद भोजक,पुखराज शर्मा, मोनू सेवग, अश्वनी कुमार शर्मा नितिन वत्सस सहित सामाजिक जन मौजूद थे


Share This News