Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। बीकानेर के सिविल लाइन्स के निवासी कृष्णा ओझा के स्टार्टअप केसपर टेक को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली।
केसपर टेक की सह संस्थापक एकता अरोड़ा को अहमदाबाद में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू की उपस्तिथि में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवरत द्वारा सम्मानित किया गया। स्त्रियों द्वारा चलाये जा रहे उद्योगों को प्रोत्साहन देने के इस कार्यक्रम में गुजरात मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल एवं गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतूभाई वाघनी भी उपस्थित थे। केसपर टेक कृष्णा ओझा एवं उनकी साथी देवास निवासी एकता अरोड़ा द्वारा स्थापित एक अर्बन ऑटोमेशन स्टार्टअप है। इनके दो उत्पाद अल्ट्रा विज एवं लूमिनॉक्स को अन्य कई राष्ट्रीय मंचों पर भी पुरुस्क ृत किया जा चुका है। अल्ट्रा विज एक रोड सर्विलांस सॉफ्टवेयर है जो आर्टिफि शियल इंटेलिजेंस जैसी आधुनिक तकनीक का उपयोग करके बिना किसी इंसान की मौजूदगी में भी, खुद ब खुद सड़क हादसों का पता लगा कर उनकी सूचना देने की क्षमता रखता है। वहीं अल्ट्रा विज एक आधुनिक स्ट्रीट लाइट नियंत्रक है जो आईओटी जैसी उन्नत तकनीकों का उपयोग करके किसी भी स्ट्रीट लाइट को स्मार्ट स्ट्रीट लाइट में बदलने की क्षमता रखता है। इसी साल जुलाई में केसपर टेक को अपने उत्पाद अल्ट्रा विज के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा आयोजित नेशनल ओपन इनोवेशन चैलेंज में एक्सीडेंट डिटेक्शन के लिए विजेता घोषित किया गया एवं देश के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. अजय कुमार सूद जी एवं दिल्ली पुलिस के पूर्व कमिश्नर श्री राकेश अस्थाना द्वारा पुरुस्कृत किया गया।
मुमुक्षु बहनों का भव्य वरघोड़ा निकाला, अभिनन्दन समारोह आयोजित हुआ
Thar पोस्ट बीकानेर। आगे – आगे बैंड बाजा, पीछे मोटर कार, मुमुक्षु बहनें उन पर सवार और जिनशासन की होती जय – जयकार, पुरुष सफेद चोला -पायजामा पहने,सर पर रंगीन साफा धारण किए, वहीं महिलाओं ने लाल – केसरिया साड़ी पहने, साथ चल रहे थे। अवसर था श्री शान्त – क्रान्ति जैन श्रावक संघ के 1008 आचार्य श्री विजयराज जी म.सा. आदि ठाणा आठ एवं महासती श्री मृदुला श्री जी म.सा. आदि ठाणा 17 के पावन सानिध्य में शनिवार को गोगागेट स्थित अग्रसेन भवन से मुमुक्षु बहिनों के निकाले गए वरघोड़े का। श्री शान्त क्रान्ति जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष विजयकुमार लोढ़ा ने बताया कि वरघोड़ा संघ एवं महिला संघ और युवा संघ के तत्वावधान में वरघोड़ा शहर के मुख्य स्थानों, गुर्जरों का मोहल्ला से होते हुए कोचरों का चौक, डागा सेठिया का मोहल्ला से होते हुए रांगड़ी चौक, भुजिया बाजार, बड़ा बाजार से होते हुए बागड़ी मोहल्ला स्थित सेठ धनराज ढ़ढ्ढा की कोटड़ी पहुंचा। जहां आचार्य श्री ने मुमुक्षु बहिनों को मंगलिक सुनाई एवं आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर मुमुक्षु बहिनों ने आचार्य श्री विजयराज जी म.सा. के समक्ष अपने भावोद्गार रखे।
इस अवसर पर आचार्य श्री विजयराज जी ने मुमुक्षु बहनों के संयम, धर्म और संघ शासन पथ पर अग्रसर होने की भावना की सराहना की। आचार्य श्री ने अपने आशीर्वचन में कहा कि मुमुक्षु बहिनों ने वर्तमान को जाना और जागने का कार्य किया, भागने का काम नहीं किया। जो वर्तमान में जाग जाते हैं वह अपना भविष्य सुनहरा बना लेते हैं। भूतकाल का रोना नहीं रोना चाहिए। भविष्य से डरना नहीं और वर्तमान से भागना नहीं चाहिए। हम भूतकाल का रोना रोते रहते हैं। रोना रो-रो कर वर्तमान और भविष्य को खराब करते रहते हैं। बहुत से लोग भविष्य से डरते रहते हैं। महाराज साहब ने कहा कि वर्तमान बहुत अच्छे से जीने के लिए मिला है। जो अच्छे से जी लेता है, वह भविष्य बना लेते हैं। वर्तमान में भाग-भाग कर अपना भविष्य खराब नहीं करना चाहिए। आचार्य श्री ने कहा कि भाग कर जाओगे कहां, दुनिया गोल है। निराशा में जीना जीवन नहीं है, जीवन तो आशा में जीना चाहिए। भविष्य को बनाएं, वर्तमान तो क्षण भरसंयम पथ पर अग्रसर होंगी छह मुमुक्षु बहनें
श्री शान्त क्रान्ति जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष विजयकुमार लोढ़ा ने बताया कि मुमुक्षु बहनें नेहा लोढ़ा (किशनगंज, बिहार), मनीषा (छत्तीसगढ़), मुस्कान बाघमार ( रायपुर), आंचल धम्माणी (विजयनगर, अजमेर), निशा कोठारी (नागौर) स्नेहा ( वैल्लुर, तमिलनाडु) से हैं। इनके संयम पथ पर चलने के लिए दीक्षा के भाव बने हैं। निकट समय में तय कार्यक्रमानुसार मुमुक्षु बहनों द्वारा दीक्षा ली जाएगी। का है, लेकिन यह एक क्षण बहुत महत्वपूर्ण है। एक क्षण में लिया निर्णय जिंदगी को बदल देता है। जीवन में निर्णय सही होना चाहिए। जो सही निर्णय करते हैं, उनमें पश्चाताप नहीं रहता, संताप नहीं रहता, सही निर्णय लेने वाला जीवन को आनन्दमय बनाता है।
संयम पथ पर अग्रसर होंगी छह मुमुक्षु बहनें
श्री शान्त क्रान्ति जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष विजयकुमार लोढ़ा ने बताया कि मुमुक्षु बहनें नेहा लोढ़ा (किशनगंज, बिहार), मनीषा (छत्तीसगढ़), मुस्कान बाघमार ( रायपुर), आंचल धम्माणी (विजयनगर, अजमेर), निशा कोठारी (नागौर) स्नेहा ( वैल्लुर, तमिलनाडु) से हैं। इनके संयम पथ पर चलने के लिए दीक्षा के भाव बने हैं। निकट समय में तय कार्यक्रमानुसार मुमुक्षु बहनों द्वारा दीक्षा ली जाएगी।