Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। आज अंबेडकर कालोनी शिव कालोनी शिवबाड़ी मंदिर के पीछे पटेल नगर की ख़ान के ऊपर बसे गरीब मजदूर दलित कॉलोनी वासियों के कच्चे पक्के मकान पिछले 40- 50 वर्षों से रहते हैं। उनको बीकानेर जिला प्रशासन द्वारा बिना नोटिस भेजे मकानों को चिन्हित कर हटाये जाने के विरोध में आज गुरुवार को सभी मोहल्लेवासी बीकानेर सांसद और केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल से मिले और अपनी पीड़ा बताई।
श्री अर्जुनराम मेघवाल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संभागीय आयुक्त श्री नीरज के पवन से वार्ता कर मौहल्लेवासियों के पक्ष में ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया।
केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने संभागीय आयुक्त से मिलने के लिए अपने प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, वरिष्ठ नेता गुमान सिंह राजपुरोहित और रानी बाजार मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग को मोहल्लेवासीयों के साथ संभागीय आयुक्त से मिलने के लिए भेजा।
संभागीय आयुक्त ने पूरे मोहल्ले वासियों की बात गम्भीरता से सुनी और और स्वयं अंबेडकर कॉलोनी में शाम को 5:00 बजे सभी मोहल्लेवासीयो की बात सुनी और आश्वासन दिया कि मकान नहीं तोडे जाएंगे ।
अंबेडकर कालोनी निवासी में पार्षद मनोज नायक, पार्षद विनोद धवल, मूलचंद नायक ढींगंसरी, रामगोपाल विश्नोई, एचडी स्वामी, विनोद चौधरी, सतपाल विश्नोई, राजूराम, रामलाल, संदीप नायक, नत्थूराम नायक और समस्त मोहल्लेवासी उपस्थित रहे ।