ताजा खबरे
IMG 20221006 WA0115 वरिष्ठ जननेता भवानीशंकर शर्मा के नाम पर चौराहा और प्रतिमा, स्वतंत्रता सेनानी गंगादास कौशिक के नाम मार्ग की मांग Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar, पोस्ट, न्यूज बीकानेर। शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज संभागीय आयुक्त नीरज के पवन और जिला कलेक्टर को मांग पत्र सौंपते हुए वरिष्ठ जननेता भवानी शंकर शर्मा के नाम पर चौराहे और प्रतिमा की मांग रखी।

शिष्टमंडल ने कहा कि भवानी भाई बीकानेर ही नही संपूर्ण राजस्थान में जाने जाते रहे है बीकानेर में दो बार न्यास अध्यक्ष और एक बार महापौर के रूप में बीकानेर की जनता को खूब राहत देने का कार्य किया यही कारण है की वे आमजनता में सर्वप्रिय थे यही नहीं खादी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में खादी के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों का लोहा सरकारों ने और आमजनता ने माना जिस व्यक्ति ने बीकानेर के महापुरषों की याद को चिरस्थाई बनाए रखने का कार्य किया उसके नाम चौराहा और प्रतिमा होनी चाइए

वही बीकानेर स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी सेनानी पंडित गंगादास कौशिक के नाम पर तत्कालीन महापौर भवानी शंकर शर्मा ने 2013 में मार्ग घोषित कर दिया लेकिन उसको आज तक अमलीजामा नहीं पहनाया गया इसलिए पंडित गंगादास कौशिक और भवानी शंकर शर्मा के नाम को आने वाली पीढ़ी याद रखे इसके लिए तुरंत ही इन दोनो कार्यों को मांगो को आप पूरा करेंगे ऐसी आशा है।संभागीय आयुक्त ने आश्वस्त किया की वे इस मामले में जल्द ही कोई ठोस कार्यवाही करते हुए दोनो कार्य पूर्ण करने का प्रयास करेंगे

जिला कलेक्टर के ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर होने के कारण अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मांग पत्र सौपा गया।

प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ समाजसेवी सत्यदेव शर्मा, शाकद्विपीय बंधु चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष आर.के. शर्मा, श्यामोजी वंशज प्रन्यास के दुर्गाद्दत भोजक, रवि रश्मि युवा संगठन के अध्यक्ष नीरज शर्मा, भाजपा रानी बाजार मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, शकद्वीपीय युथ ऑर्गेनाइजेशन के सचिव खुश भोजक, पार्षद नितिन वत्सस शामिल थे


Share This News