Tp न्यूज। बीकानेर के मुरलीधर व्यास नगर और इसके आसपास इलाको के लोगों को जीरो बेलेंस खाता खुलवाने ओर बीस हजार तक लेनदेन के लिए बैंकों के चक्कर से छुटकारा मिलेगा। इसके लिए एसबीआई का ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ मंगलवार को एमडीवी में शाखा प्रबंधक गौरव रंगा ने फीता काटकर किया। केंद्र संचालक सीमा रंगा ने बताया कि केंद्र पर दस हजार तक राशि निकालने ओर बीस हजार रुपये तक जमा करवाने की सुविधा रहेगी। साथ ही जीरो बेलेंस के खाते भी खोले जा सकेंगे। इस अवसर पर एसबीआई के कैश अधिकारी दिनेश गुप्ता,नमामी व्यास,हरिलाल पुरोहित,शंकरलाल जाट,भैरू सिंह और मनोज पुरोहित सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे।