ताजा खबरे
बीकानेर की मसाला फैक्ट्री लगी आग, लाखों का नुकसानडॉ. अनीता तंवर को राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित6 लाख 85 हजार का लगाया जुर्माना, लाल मिर्च और घी के सैंपल पाए गए सब स्टैंडर्डआखातीज : बीकानेर स्थापना दिवस पर होंगे अनेक कार्यक्रमपीबीएम में शीतल जल के लिए सुविधाचाइनीज मांझे की बिक्री, भंडारण, परिवहन तथा उपयोग प्रतिबंधित, जिला मजिस्ट्रेट के आदेश, उल्लंघन पर होगी कार्यवाहीसोमवार को बीकानेर बन्द की चेतावनी?कांग्रेस ने प्रदर्शन कर पुतला फूंकाप्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, सांप डसने का षडयंत्रबीकानेर शहर में नृसिंह चतुर्दशी मेलों को लेकर विधायक व्यास ने लिखा पत्र
IMG 20221005 163302 scaled झंवर ने कहा-पूर्वी विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। आज कांग्रेस नेता व पूर्व संसदीय सचिव कन्हैया लाल झंवर ने बातों ही बातों में पूरब विधानसभा से चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की।

यहां हुई प्रेस वार्ता में झंवर ने कहा कि वे सदैव जनता के साथ रहे है। उनके सुख दुख में भागीदार रहे हैं। बीकानेर का विकास पहली प्राथमिकता है। बीकानेर पूर्व विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे झंवर ने कहा पूर्व क्षेत्र की सड़को को जल्द ठीक किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने बजट जारी कर दिया है। इसके लिए प्रयास जारी है। वही उन्होंने कच्ची बस्ती नियमन और शहर के बाहरी क्षेत्र में बसी कॉलोनियों में पेयजल की समस्या का समाधान की भी मांग रखी है। अंबेडकर कॉलोनी में प्रशासन की और से अतिक्रमण पर होने वाली कार्रवाई पर झंवर ने कहा की प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्था के बिना किसी भी व्यक्ति को उसी स्थान से नहीं हटाए। यदि ऐसा होता है तो फिर वह सड़कों पर उतर कर आमजन के साथ आंदोलन करेंगे। झंवर ने कहा कि समस्या का हल नहीं होने पर गिरफ्तारी देंगे।


Share This News