Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर आज बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गांधी जी की प्रतिमा स्थल गंगाशहर में स्मरण सभा और विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी के यशपाल गहलोत ने दोनों ही महापुरुषों स्मरण करते हुए कहा कि महात्मा गांधी का अहिंसा के मार्ग का आज पूरा विश्व अनुसरण कर रहा है मजबूत अंग्रेजी दासता से भारत जैसे टुकड़ों में बंटे हुए देश को ना सिर्फ मुक्त करवाया बल्कि उस वक्त फैले वैमनस्य को सबसे पहले सर्व धर्म समभाव का अनुसरण करते एक माला के मोती के रूप में पिरोने का कार्य किया श्री लाल बहादुर शास्त्री देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री बने जिन्होंने जय जवान और जय किसान का नारा देते हुए हरित क्रांति की तरफ कदम उठाए दोनो ही महापुरुषों का जीवन बहुत ही संघर्ष भरा और इस देश को आजादी के बाद में एक नए रूप में पिरोने वाला रहा है| इन दोनों महापुरुषों का जीवन आज भी प्रेरणास्पद है खासतौर से युवाओ को इनके जीवन को पढ़कर देश सेवा के लिए खुद को तैयार करना चाहिए पूर्व मंत्री श्री वीरेंद्र बेनीवाल ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म और उसी दिन लाल बहादुर शास्त्री का जन्म एक बहुत ही सुखद संयोग है दोनों ही व्यक्ति देश में अहिंसा के मार्ग पर चलने वाले रहे हैं हमे उनके जीवन दर्शन को अधिकतम लोगो के समक्ष ले जाना होगा ताकि नई पीढ़ी इनको समझ सके प्रदेश कांग्रेस सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की छवि का अनुसरण करते हुए आज सबको पुनः टुकड़ों में बंट रहे भारत को जोड़ने का कार्य करना है आज माहौल विपरीत है लेकिन सबको साधते हुए हमे मजबूत और ताकतवर भारत बनाना है प्रवक्ता नितिन वत्सस ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने हमेशा अपना जीवन गांधीवादी विचारधारा से व्यतीत करते हुए अपने प्रधानमंत्रित्व कार्यकाल में किसानों के लिए और देश के आम लोगों के लिए एक ऐसे सूत्र का संकल्प किया कि वे सभी मिलकर इस देश की विकास के भागीदार बन सके आदर्शवादी और नैतिक मूल्य में विश्वास रखने वाले व्यक्तित्व के धनी लाल बहादुर शास्त्री रहे है इसलिए आज के इस पावन दिन पर हम सबको यह संकल्प लेना है कि हम सब सत्य के साथ चलते हुए देश को बांटने वाली ताकतों को उखाड़ फेकना है
।
अंत मे सभी उपस्थित जनो ने जय जगत जय जगत और “वैष्णव जन ते तैने कहिये, रघुपति राघव राजा राम भजन गाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की
श्रद्धांजलि सभा मे वरिष्ठ कांग्रेसी आदुराम भाटी, सोहन चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर ब्लॉक अध्यक्ष मगन पनेचा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास, दिलीप बांठिया,हजारी देवड़ा, संजय आचार्य, सचिव मनोज चौधरी, जयदीप सिंह जावा, एजाज पठान, बिसनाराम सियाग,प्रदेश आईटी सेल संयोजक विक्रम स्वामी,पार्षद नंदकिशोर गहलोत, प्रदेश महिला सचिव प्रियंका गहलोत, देहात महिला अध्यक्ष राजकुमारी व्यास, शबनम पठान, गोवर्धन मीणा, शांतिलाल सेठिया, कैलाश ओझा, अनिल शर्मा, मिलन गहलोत,कैलाश गहलोत, धनसुख आचार्य, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे।
Thar पोस्ट। स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महात्मा गांधी और देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्मजयंती के अवसर भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर कार्यकर्ताओ ने रविवार को गांधी पार्क में पहुँच कर पुष्पांजलि अर्पित कर कृतज्ञता प्रकट करते हुए भावपूर्वक वंदन किया।
इस अवसर भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बापू के बताए रास्ते , स्वच्छता, समरसता और रामराज्य के भाव को साकार करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि गांधी दर्शन के माध्यम से पूरे विश्व मे शांति लाया जाना संभव है।आज पूरा विश्व अहिंसा दिवस को भी मना रहा है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खादी मंदिर पहुँच कर बड़ी संख्या में खादी उत्पादों की भी खरीद की। खादी मन्दिर में कार्यकर्ताओं ने चरखे के माध्यम से कताई के कार्य को भी सीखा।
जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने खादी संस्थानों के उत्पादों को खरीद करने का आग्रह करते हुए कहा कि खादी संस्थानों के माध्यम से बहुत बड़ी संख्या में ग्रामीणों को रोजगार मिलता है ऐसे में सभी को सहयोग का माध्यम बनना चाहिए।
जिलाध्यक्ष सिंह ने बताया कि 2 अक्टूबर को गांधी शास्त्री जयंती के साथ ही 17 सिंतबर से शुरू हुए सेवा पखवाड़ा का भी समापन हो गया। सेवा पखवाड़े के सहसंयोजक श्यामसुंदर चौधरी ने बताया कि गत 15 दिनों में पार्टी ने अनेकों सेवा कार्यक्रम किये जिनमे पौधारोपण, स्वच्छता, लम्पी रोग के रोकथाम में गौवंश की सेवा, प्रधानमंत्री के जीवनवृत पर आधारित प्रदर्शनी, टीबी के मरीजों को गोद लेकर उनका इलाज के साथ साथ रक्तदान शिविर के आयोजन कर अभूतपूर्व सेवा कार्य किये गए है।
आज गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत,गोकुल जोशी,मधुरिमा सिंह, जिला महामंत्री अनिल शुक्ला, डॉ मीना आसोपा, विजय लक्ष्मी हिम्मतासर, श्याम सुंदर चौधरी, सुधीर केवलिया, अजय खत्री, नरसिंह सेवग, चन्द्रप्रकाश गहलोत, मुकेश ओझा, प्रदीप चौहान,गजेन्द्र सरीन, नरेंद्र सिंह राठौड़, रेवंत सिंह, राजाराम सीगड़, वेद व्यास, उस्मान गनी, रामदयाल, शिखरचंद डागा, राधा खत्री, भारती अरोड़ा,भवानी सोनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
124 छात्र छात्राओं ने निबन्ध प्रतियोगिता में हिस्सा लिया ।
बीकानेर सेवा योजना द्वारा 2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष्य में बेसिक कॉलेज,रघुनाथसर कुआँ पर निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित करवाई । योजना के अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि इस प्रतियोगिता हेतु विभन्न स्कूलों से 156 फार्म प्राप्त हुवे जिसमे परीक्षा हेतु 124 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम प्रभारी पवन राठी व सयोजक रामकुमार ओझा ने बताया कि इस प्रतियोगिता हेतु कक्षा 9 से 12 तक के छात्र छात्राओं को सम्लित किया गया । संगठन महामंत्री योगेश बिस्सा,सीमा पारीक ने बताया कि शीघ्र ही बीकानेर के अनुभवी वरिष्ठ हिंदी शिक्षक से कॉपी जांच करवाकर एक हफ्ते में परिणाम घोषित कर सम्बंधित विद्यालयों को सूचित कर दिया जाएगा तथा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम की तिथि तथा समय से अवगत करवा दिया जाएगा । कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिलोक बिस्सा,श्रीमती मीना आचार्य,राजुदेवी,वीणा पारीक ने कॉलेज प्रबंधक व समस्त बीकानेर सेवा योजना की टीम का आभार प्रकट किया । पार्षद व महामंत्री दुर्गादास छंगाणी ने सभी विद्यालय प्रबन्धको का कार्यक्रम में सहयोग करने पर आभार जताया । आजके इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रामलाल पवार, राजेन्द्र चांडक,के सी ओझा,हेमन्त सोनी,वीरेंद्र सिंह चौहान,आशीष मिश्रा,मन्मथ आचार्य,भावना पांडिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।