ताजा खबरे
IMG 20221002 WA0222 मिस्टर एंड मिस राजस्थान प्रतियोगिता में बीकानेर के हितेश ने स्वर्ण जीता Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। जयपुर में 1 अक्टूबर को सम्पन्न हुई “मिस्टर एंड मिस राजस्थान प्रतियोगिता “ में बीकानेर ( उदयरामसर ) के हितेश शर्मा ने स्वर्ण पदक जीत कर राजस्थान का नाम गौरान्वित किया है । बीकानेर जिले को प्रतिनिधित्व करते हुए हितेश ने 80-85 किग्रा भार वर्ग में 82.5 बॉडीवेट देकर अपने जीवन के प्रथम प्रयास में ताबड़तोड़ प्रदर्शन करके स्वर्ण पदक प्राप्त किया। साथ ही प्रथम बार में ओवर ऑल में मोस्ट इम्प्रूव्ड बॉडीबिल्डर रेंक पर अपना नाम दर्ज किया ! हितेश ने अपनी जीत का श्रेय अपने गुरु पीयूष सोढ़ी एवं माता पिता भाई बंधुओ को दिया। पीयूष सोढ़ी ने बताया की गरूड़ा जिम के संचालन में वो खिलाडिय़ों को उच्च से उच्च तकनीक की ट्रेनिंग उपलब्ध करवा रहे हैं ! सोढ़ी ने नैशनल जनरल सैक्रेटरी (WFFF INDIA) श्री अजय पुनिया जी का धन्यवाद करते हुए कहा की उनका रोल राजस्थान के सभी खिलाड़ीओं के लिए अद्वित्य है अजय जी खिलडीयों का प्रोत्साहन समय समय पर एवं टीम का नेत्रत्व करते आए है ! सोढ़ी खुद नेशनल लेवल खिलाड़ी एवं राजस्थान से MO2 ब्रांड के एक मात्र ब्रांडऐम्बैसडर भी हैं और उनके नाम कई मेडल के रिकार्ड दर्ज है अपनी ट्रेनिंग एवं डिग्री का श्रेय अपने अंतरराष्ट्रीय कोच मालिक इसरार को देते है ! जिनके कारण हाल ही में अर्द्ध सरकारी कंपनी M02 ने सालाना 6 लाख वेतन पर सोढ़ी को ब्रांडऐम्बैसडर एवं प्रमोशन पार्ट्नर बनाया था ! सोढ़ी बताते है बीकानेर ज़िले से वो अरुण जी व्यास से प्रेरित है अरुण जी ने उन्हें कठिन समय में एक अच्छा खिलाड़ी बनने में मदद की और उनके हक़ के मेडल जिताए थे ।


Share This News