Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर। ब्रदर्स यूथ क्लब एंव देव इवेंट एंटरटेनमेंट की ओर से एक शाम दृारिकाधीश के नाम संगीत संध्या व सम्मान समारोह 8 अक्टूबर कों साय 7 बजे रामदेवरा मे आयोजित होगा। इस कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन श्रीगायत्री माता मन्दिर में पंडित जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा) द्वारा किया गया।आयोजक अनिल ओझा ने बताया कि यह आयोजन स्व ज्योतिर्विद पंडित रामदेव ओझा लाल टोपी की समृति मे किया जाता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबा रामदेव जी के वंसज व सरपंच रामदेवरा समुंदर सिंग जी व पंडित जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा) होगे l इस संगीत संध्या में बीकानेर के नामचीन कलाकार श्याम देराश्री,जीतू माली पोकरण, गायक नेमीचंद, व अन्य कलाकारों प्रस्तुतिया देंगे। कार्यक्रम मे बीकानेर एंव बाहर से आएं कलाकारो व गणमान्य जनो को आयोजक समिति की ओर से सम्मानित किया जाएंगा। यह आयोजन पिछले 12 सालो से निरंतर रामदेवरा में आयोजित हो रहा हैl यह कार्यक्रम इस वार ए के फोटोज द्वारा यूट्यूब पर लाइव प्रसारण किया जाएगा।