Thar पोस्ट, न्यूज। आचार्य महाप्रज्ञ नॉलेज सेंटर” का गंगाशहर में तेरापंथ प्रोफ़ेशनल फ़ोरम राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन पारख, महामंत्री हिम्मत जैन, चीफ़ ट्रस्टी श्री माणिकचंद बालदोटा, ट्रस्टी चंद्रेश बापना, जोधपुर अध्यक्ष पवन बोथरा आदि कई केंद्रीय पदाधिकारियों तथा स्थानीय जैन महासभा, श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान, अणुव्रत समिति, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मण्डल, किशोर मण्डल व कन्या मण्डल के पदाधिकारियों व सकल जैन समाज की गरिमामय उपस्थिति में जैन संस्कार विधि से भूमिपूजन सम्पन्न हुआ।
तेरापंथ प्रोफ़ेशनल फ़ोरम बीकानेर मंत्री व बीकानेर सीए असोसीएशन चेयरमेन अंकुश चोपड़ा ने उपस्थित सभी स्वजनों को धन्यवाद ज्ञापित किया व बताया कि आचार्य महाप्रज्ञ नॉलेज सेंटर के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किया जाएगा और विद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार किया जाएगा।
तेरापंथ प्रोफ़ेशनल फ़ोरम की समस्त टीम ने भूमि प्रदाता महादानी स्व. मूलचंद जी सामसुखा परिवार के तोलाराम, जेठमल, धर्मचन्द, उत्तमचन्द, बजरंग, पवन सामसुखा आदि उपस्थित सभी परिजनो का आभार व्यक्त किया व तेरापंथ भवन में मुनिश्री शांति कुमार , मुनिश्री जितेन्द्र कुमार जी एवं मुनिश्री श्रेयांश कुमार के सान्निध्य में प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया व तेरापंथ प्रोफ़ेशनल फ़ोरम की गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया।