Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। जिले के खाजूवाला-बीकानेर मार्ग पर सड़क हादसे ने एक कि जिंदगी छीन ली। सत्तर वर्षीय वृद्ध अपने दोहिते को लेकर घर जा रहा था। रास्ते में एक टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दी। नाना-दोहिता को गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन नाना की अस्पताल पहुंचने के साथ ही मौत हो गई। नाना-दोहिता करीब आधा घंटे तक सड़क पर पड़े रहे और किसी ने संभाला तक नहीं।
खाजूवाला-बीकानेर सड़क मार्ग पर माधोडिग्गी के पास ये हादसा हुआ। यहां बाइक को पीछे से ट्रक टैंकर के द्वारा टक्कर मार दी गई। बाइक पर सवार नाना व दोहिता गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों गंभीर घायलों को वहां से गुजर रहे पत्रकार इस्माइल खान और समाजसेवी युसूफ खान के ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जहां पर डॉ. पुनाराम रोझ ने 70 वर्षीय हीराराम को मृत घोषित किया। वहीं 25 वर्षीय प्रेम बावरी को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया। ट्रक-टैंकर चालक के भी हल्की छोटे आई जिसका प्राथमिक उपचार करवाया गया। सूचना के बाद खाजूवाला पुलिस थाना से हैड कांस्टेबल अरविंद यादव, हैड कांस्टेबल भोलूराम टीम सहित मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने बताया की खाजूवाला-बीकानेर सड़क मार्ग पर नाना अपने दोहिते को लेकर घर जा रहे थे। ट्रक टैंकर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। 70 वर्षीय हीराराम की मौत हो गई। वहीं गाजियावाली 12 केजेडी निवासी 25 वर्षीय प्रेम पुत्र दानाराम बावरी घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया। ट्रक चालक वार्ड नंबर 51 फड बाजार बीकानेर निवासी किशनलाल पुत्र रामेश्वर लाल मोदी का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया। वहीं पुलिस के द्वारा दोनों क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को कब्जे में लिया