


Thar पोस्ट न्यूज। श्री करणी मंदिर परिसर गली नम्बर 6,तिलक नगर में भक्ति संध्या और शोभा यात्रा का आयोजन दिनाक 29 सितंबर को होगा। कार्यक्रम के आयोजक गिरिराज सिंह चारण के अनुसार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री विमशार्णनंद गिरी जी महाराज लालेश्वर महादेव मठ शिवबाड़ी होंगे। इस अवसर पर समाज के होनहार और प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया जाएगा और भक्ति संध्या में देश के ख्याति नाम कलाकार भाग लेंगे जिसमे वरिष्ठ चिरजा गायक शकर दान बिठू जोधपुर, विशाल जी कविया सीकर, उगम दानजी जैसलमेर, शंकर दान सांदू, कंचनवर्सा बिठु आदि। कार्यक्रम का मंच संचालक भरत चारण दासोड़ी द्वारा किया जाएगा। भक्ति संध्या और शोभा यात्रा को लेकर लोगों में बहुत उत्साह हैं।

