


Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। बीकानेर में आज
एपेक्स हॉस्पिटल रानी बाजार बीकानेर द्वारा प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कर्मियों,और उनके परिवार के सदस्यों का निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया गया। शिविर में मीडियाकर्मियों व परिजनों का वरिष्ठ चिकित्सको ने परामर्श दिया। हृदय रोग, सीनियर फिजिशियन, वरिष्ठ सर्जन, अस्थि रोग के150 से अधिक मरीजों को उचित परामर्श दिया,साथ ही निःशुल्क जाँचे भी की गई।एपेक्स हॉस्पिटल के मार्केटिंग हेड आशीष शर्मा,धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि शिविर में ब्लड प्रेशर, ECG, Sugar, CBC की जाँचे निःशुल्क की गई।



