


Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। जिले की एक महिला द्वारा अपने ही परिजनों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने और स्त्रीधन हड़पने का मामला सामने आया है । इस सम्बंध में नापासर थाने में प्रार्थिया सुमन मुंधड़ा ने अपनी मां , बहनों , मामा – मामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है । प्रार्थिया ने बनवारी लाल झंवर , शारदा देवी , विमला देवी , उमा लाहोटी , अनसुया , रेखा तापडिय़ा , हंसा बिन्नाणी , प्रिया तोषनीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है । इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि उसके तलाक के समय उसे जो स्त्रीधन मिला था वो उसके परिजनों यानि आरोपियों के पास था । जिसके बाद आरोपियों ने उसने अपना स्त्रीधन मांगा लेकिन परिजन टालमटोल करते रहे । लेकिन इसके बाद आरोपियों ने मीडिया में विज्ञप्ति जारी कर अमर्यादित टिप्पणी की । पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



