ताजा खबरे
न्यू रोशनी जन कल्याण सेवा संस्थान का उद्घाटन 25 मई कोकोरोना के नए वैरिएंट में ये है लक्षण, आईपीएल क्रिकेटर भी आया चपेट में, भारत मे भी मिले पॉजिटिवभाजपा गोपेश्वर मण्डल की कार्यकारिणी की घोषणाक्रिकेट सट्टा : मुरलीधर व्यास कॉलोनी में पुलिस की दबिश, एक बुकी गिरफ्तारपाकिस्तान के लिए जासूसी, ज्योति मल्होत्रा के बारे में गहन पड़ताल जारीबीकानेर : पाकिस्तानी सैनिकों की पोस्ट लाइक और शेयर करने पर शिक्षक निलंबितगर्मी की वायरल होती खबर पर मौसम विज्ञानियों ने कही ये बातनिःशुल्क प्रशिक्षण शिविर 18।मई से 19 जूनविप्र फाउंडेशन द्वारा बीकानेर में कॅरियर काउंसलिंग कार्यक्रम में 500 से अधिक विद्यार्थियों और अभिभावकों की भागीदारीबीकानेर प्रेस क्लब के चुनाव, खुशाल अध्यक्ष, विशाल महासचिव, गिरिराज कोषाध्यक्ष, ग्रामीण पत्रकारों ने बदले समीकरण!
IMG 20220917 203436 बीकानेर : युवक का अपहरण करने वाले आरोपी, पुलिस गिरफ्त में Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। दिनदहाड़े युवक का अपहरण, 2.65 लाख रुपए नगदी व 35 हजार रुपए फोन पे कराने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने मामला दर्ज होने के चौबीस घंटे में ही गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने दो मोबाइल भी बरामद किए है। मामला दर्ज होने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित बुडानिया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस वृत्ताधिकारी सदर पवन भदौरिया के नेतृत्व में टीम गठित की। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी जयदेव सिंह राजपूत निवासी सुरजनसर थाना खुइयां हनुमानगढ़ हाल शिवबाड़ी चौराहा गली नम्बर दो, काशीराम माली निवासी मनमंदिर रोड चूना भट्टा शिवबाड़ी, जेठूसिंह उर्फ हरिसिंह गोगामेड़ी उदासर निवासी और श्याम उर्फ कालू जाट दुर्गा माता मंदिर के पास सुरजपुरा कॉलोनी निवासी है।

ये है मामला
कुजटी लूणकरनसर निवासी निम्बाराम जाट ने अपने भाई मानाराम के साथ थाने में उपस्थित होकर पुलिस को रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट के मुताबिक उसकी रोशनी घर चौराहा पर गढ़ गणेश घी भण्डार नाम से घी व रसगुल्लों की दुकान है। 15 सितम्बर को शाम 5 बजे वह अपनी दुकान पर था। इसी दौरान जयदेव सिंह ने फोन कर कहा कि उसको 5 किलो घी चाहिए। जब मैं इनकी बिना नम्बरी गाड़ी के पास घी के दाम बताने पहुंचा। जिसमें चार जने थे। चारों ने उसको जबरदस्ती पकड़ लिया और जबरन गाड़ी में डाल सूनसान जगह पर लेकर गए। जहां उसको लोहे के सरियों के साथ मारपीट की और पिस्तौल तान तीन लाख रुपए मांगे। जब उसने देने से मना किया तो हवाई फायर किया। ऐसे में उस वक्त उसके पास 2.65 लाख रुपए थे वो उनको दे दिए और 35 हजार रुपए उनके बताए फोन पे अकाउंट में डाल दिए। उसके बाद वापस गाड़ी में डाल उसको सूनसान जगह पर फैंक दिया और पुलिस को बताने पर जान से मारने की चेतावनी दी। बताया जा रहा है कि ये लोग जब उसको डरा धमका रहे थे तब श्यामलाल चौधरी, हरी बन्ना, काशी गहलोत आपस में नाम ले रहे थे। मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक रामफूल को सौंपी गई है।


Share This News