ताजा खबरे
काव्य गोष्ठ में देंगे सड़क सुरक्षा का संदेशआग की चपेट में आने से बालिका की मौतजम्मू में रहस्यमयी ढंग से 17 की मौत, केंद्र से टीम पहुँचीखास खबर::एक नज़र, जम्मू-कश्मीर में रहस्यमय हालात में मौतें, केंद्र की टीम राजौरी पहुंची, मृतकों की संख्या 17शादियों के सीजन में बारिश का सितम, मौसम विभाग ने कही ये बातबीकानेर परकोटे में बिजली बन्द रहेगीनिशुल्क जांच शिविर 22 को द्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर परसरहद से समंदर’ बाइक रैली 22 को वाघा बॉर्डर से होगी रवाना, बीकानेर से होकर गुजरेगीसीएमएचओ डॉ पुखराज साद ने किया आकस्मिक निरीक्षण, दिए निर्देशमहाकुंभ मेले में आग पर सीएम योगी ने लिया संज्ञान
IMG 20220911 113842 परंपरा : राजस्थान- मेले में महिलाएं चुनती है पार्टनर ? Bikaner Local News Portal पर्यटन
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। अलबेली परम्पराओं को समेटे राजस्थान का विश्व पर्यटन मानचित्र पर विशेष स्थान है। हज़ारों किमी का फ़ासला तय कर यहां सैलानी खिंचे चले आते है और साक्षात करते है यहाँ की संस्कृति व परम्पराओं का व अनूठी जीवन शैली का। राजस्थान की एक जनजाति ऐसी भी है जिसमें यह परंपरा हजार साल से भी पहले की है. मूलतः राजस्थान के दक्षिणी इलाके में रहने वाली ‘गरासिया’ जनजाति में लिव-इन रिलेशनशिप की परंपरा सालों से चली आ रही है. लिहाजा यह कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि यह जनजाति जमाने से आगे चल रही है. इससे भी खास बात यह है कि यहां लड़कियां खुद अपना पार्टनर चुनती है और उसी के साथ ही लिव-इन रिलेशनशिप रखती है. आलम यह है कि इस जनजाति में बिना शादी के ही बच्चे भी पैदा कर लिए जाते हैं और कई बार तो सालों-साल के बाद शादी होती है. 

यूं चुनते हैं अपना लिव-इन पार्टनर
राजस्थान में गरासिया जनजाति का हर साल ”गौर मेला” लगता है. यह एक बेहद ही महत्वपूर्ण त्योहार है. जहां इस जनजाति की लड़कियां अपने पार्टनर को चुनती है. जिसके बाद लड़के के परिवार को लड़की के परिवार को एक राशि का भुगतान करना होता है. गरासिया समुदाय में महिलाएं का स्थान पुरुषों के मुकाबले ज्यादा ऊंचा माना जाता हैं. 

परंपरा के पीछे है ये है कहानी
एक प्रचलित कहानी है कि कई शतकों पहले गरासिया समाज के चार भाई दूसरी जगह जाकर बस गए थे. जिसमें से चार में से तीन भाइयों ने शादी कर ली. जबकि एक भाई बिना शादी के ही लिव इन में रहने लगा. लेकिन शादी के बाद तीन भाइयों की कोई संतान नहीं हुई. जबकि चौथे भाई की संतान ने ही वंश आगे बढ़ाया जिसके बाद  गरासिया समाज ने बिना शादी यानि लिव-इन रिलेशनशिप में रहने की परंपरा चल पड़ी।


Share This News