Thar पोस्ट, न्यूज। अब कार में एयर बैग की अनिवार्यता को लेकर केंद्र सरकार सख्त रवैया अपना रही है। सरकार वाहन कंपनियों के लिए अक्टूबर से आठ सीट वाले वाहनों में कम से कम छह ‘एयरबैग’ को अनिवार्य करने पर विचार कर रही है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस बाबत कहा कि यह कदम वाहनों में यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से उठाया जा रहा है। इससे पहले इसी साल सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक बयान में कहा था कि वाहन यात्रियों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 में संशोधन का फैसला किया गया है, ताकि वाहनों में सुरक्षा को बढ़ाया जा सके। गडकरी ने आठ सीट वाले वाहनों के लिए कम से कम छह एयरबैग को अनिवार्य करने संबंधी सवाल पर कहा, ‘‘कोशिश तो है।’’भारतीय सड़कों पर चलने वाले कम से कम 90 फीसदी वाहन में छह एयरबैग नहीं है। वाहन कंपनियां यह सुविधा अभी सिर्फ महंगी गाड़ियों में ही उपलब्ध करा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि अधिकांश खरीदार अधिक एयरबैग के विकल्प के साथ आने वाले मॉडल में भी सस्ते वेरिएंट का विकल्प चुनते हैं। इसके चलते छह एयरबैग वाली गाड़ियों की मांग कम है। कार में दो एयरबैग फीचर भी सरकार द्वारा एक आदेश के माध्यम से इसे अनिवार्य करने के बाद आया है। जिससे सभी कार कंपनियों को इस साल जनवरी से दो एयरबैग अपग्रेड करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।