Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। शिक्षकों के स्थानान्तरण के विरोध मेें शिक्षा मंत्री से नाराज चल रही जाट महासभा की एक बैठक आज जाट धर्मशाला में हुर्ह। जिसमें मोहन सिहाग ने प्रतिनिधि मंडल के साथ जयपुर में शिक्षामंत्री डॉ बी ड़ी कल्ला के साथ की गई कई दौर की वार्ता के बारे में संक्षेप में जानकारी दी। जाट महासभा बीकानेर के जिला अध्यक्ष नौपाराम जाखड़ ने अपने संबोधन में आगे की रणनीति के बारे में बताया। जिसमें यह तय किया कि जयपुर में शिक्षामंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन के तहत 6 तारीख तक सभी पीडि़त कर्मचारियों के संशोधन आदेश जारी किए जाने का इंतजार किया जाएगा। अगर शिक्षामंत्री जी अपनी बात पर कायम नहीं रहते हैं और संशोधित आदेश जारी नहीं करते हैं तो सभी पीडि़त कार्मिक व जाट महासभा बीकानेर के पदाधिकारियों व सदस्यों व समाज के गणमान्य लोगों के साथ हजारों की संख्या में जयपुर की तरफ 8 तारीख को प्रात बीकानेर से पैदल ही कूच करेंगे जिस पर उपस्थित सभी व्यक्तियों ने एक स्वर में अपनी सहमति दी। बैठक में सुखाराम चौधरी,आईदान चौधरी,भँवर गोरछीया,मनीराम चौधरी,महीराम चौधरी,गिरधारी कुकणा आदि मौजूद रहे।
जिला कलेक्टर ने कोडमदेसर मेले की तैयारियों का लिया जायजा
Thar पोस्ट, बीकानेर। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कोडमदेसर में भरने वाले मेले के मद्देनजर रविवार को यहां पहुंचकर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पैदल और विभिन्न वाहनों से मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसे ध्यान रखते हुए सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखी जाएं।
जिला कलेक्टर ने मेले के मद्देनजर पेयजल, सार्वजनिक प्रकाश, वाहनों की पार्किंग, साफ-सफाई, मेडिकल टीम मय एंबुलेंस, सुरक्षा, प्रवेश एवं निकास सहित सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की और समय रहते सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि वाहनों को मंदिर से पर्याप्त दूरी पर रुकवाया जाए, जिससे मंदिर के पास अनावश्यक भीड़भाड़ नहीं हो। मेला स्थल पर पर्याप्त पुलिस जाब्ता राउंड द क्लॉक रहे। तालाब में पानी की मात्रा को देखते हुए यहां सुरक्षा के माकूल प्रबंध किए जाए।इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने भैरवनाथ के दर्शन किए। पुजारी ने उन्हें मंदिर के ऐतिहासिक परिपेक्ष्य के बारे में बताया।इस दौरान श्रीकोलायत के उपखंड अधिकारी प्रदीप चाहर, विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार, आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी साथ रहे।