Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीकानेर में बाजार व शहर की गलियों में आवाजाही कम है सन्नाटा पसरा है। वहीं पूनरासर गाँव मे जन सैलाब उमड़ा हुआ है। पूनरासर में गर्मी के बाद भी भक्तों की आवक लगतार जारी है। जानकारों की माने तो मेले में ढाई लाख भक्त पहुंचे है। पूनरासर मेले के अवसर पर मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। मंदिर परिसर व बाहर दूर तक लोगों का हुजूम है। नई व पुरानी धर्मशाला खचाखच है। मंदिर में दिन भर हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और रामायण की स्वरलहरियां गूंज रही है। सभी सेवा संघ व समितियां भक्तों की सेवा में जुटी है। यहां दो दिन पहले जयराम धर्मशाला में मंदिर की दीवार समेत ‘पहले आओ पहले पाओ’ की तर्ज पर कमरों का वितरण किया गया। हालांकि महिलाओं, बाई बेटियों व परिवारों को प्राथमिकता दी गई। आज शनिवार को बसों व निजी वाहनों से आने वालों की संख्या बढी। वहीं बीकानेर व अन्य गाँव लौटने वालों की तादाद भी अब बढ़ रही है। लोग प्रसाद ग्रहण कर लौट रहे हैं। महाप्रसाद में पारंपरिक तरीके से तैयार दाल बाटी चूरमा, देशी घी चावल आदि है। इसका हनुमानजी मंदिर व खेजड़ी वाले बाबा को भोग लगाया गया। पुजारी ट्रस्ट के मंत्री महावीर बोथरा ने कहा कि पुजारी परिवार द्वारा मंदिर के कोने-कोने पर नजर रखने के लिए 24 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पुजारी के कार्यालय में बैठे कर्मचारी एलसीडी के जरिए पूरे मेले की निगरानी कर रहे हैं। श्री पुनरासर पारायण सेवा समिति की ओर से खेजड़ी बालाजी मंदिर के पास राम चौकी में संगीतमय सुंदरकांड का पाठ जारी है। मेले में व्यवस्था बनाए रखने के लिए श्रीडूंगरगढ़ एसडीएम दिव्या चौधरी, श्रीडूंगरगढ़ सीओ दिनेश कुमार, साइरू एसएचओ रामचंद्र पूरे मेले पर नज़र रखे हुए हैं। कोरोना के दो वर्ष बाद भरे मेले में इस बार खास उत्साह देखा गया।