ताजा खबरे
खास खबर : एक नज़र- Headlinesबीकानेर : सड़क हादसे में दो की मौतबीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिलविधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएं
IMG 20220812 080736 2 बाबूलाल की हत्या की वजह बने अवैध संबंध Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। बाबूलाल के हत्या कर शव जलाने के पीछे अवैध संबंधों की बात सामने आई है। हत्या के दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अनेक हैरान करने वाले राज सामने आए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार बीकानेर के ऊपनी निवासी मनोज जाट पटेल नगर किराए के मकान में रहता है। यहीं पर रामनिवास भी रहता है। जानकारी के अनुसार दोनों कॉलेज स्टूडेंट है। जबकि अक्कासर निवासी 22 वर्षीय मृतक बाबूलाल पुत्र जग्गाराम मेघवाल का ससुराल पटेल नगर में है। मृतक बाबूलाल की पत्नी व मुख्य आरोपी मनोज के बीच रिलेशनशिप होने की बात सामने आई है। हत्या के तीन दिन पहले ही बाबूलाल अक्कासर से बीकानेर आया था। उसका रिश्तेदार पीबीएम में भर्ती था। इसी सिलसिले में वह यहां था। इस दौरान रात को ससुराल रहने जाता था। मंगलवार की रात मनोज व रामनिवास ने पवनपुरी के ठेके पर शराब पी। इसके बाद एक दोस्त टैक्सी में बैठकर घर गया, मोटरसाइकिल लेकर वापिस आया। यहां से दोनों जयपुर रोड़ गए। दोनों ने जयपुर रोड़ के एक ठेके से बीयर खरीदी। बाबूलाल और दोनों आरोपियों ने बाय-पास स्थित घटनास्थल पर बीयर पी। जब बाबूलाल भी नशे में धुत्त हो गया, तब आरोपियों ने चाकू से उसका गला काट दिया। आरोपियों ने मृत बाबूलाल को जला दिया, ताकि कोई उसे पहचान ना सके। लेकिन पुलिस ने जानकारी मिलते ही तुरंत जाल बिछाना शुरू कर दिया।इस बीच बाबूलाल की हत्या की साज़िश में उसकी पत्नी शामिल थी या नहीं, इसकी जांच चल रही है। मामले की जांच एएसपी सुनील कुमार कर रहे हैं। पुलिस जांच में यह सामने आया है कि मृतक बाबूलाल की पत्नी व आरोपी मनोज के बीच अवैध संबंध थे। इसी वजह से आरोपी ने बाबूलाल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई बताते हैं। जयनारायण व्यास कॉलोनी थानाधिकारी महावीर प्रसाद मय टीम व हैड कांस्टेबल दीपक यादव मय डीएसटी टीम ने चार घंटों में ही आरोपियों को दबोच लिया।


Share This News