Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर सहित अनेक जिलों में मानसून फिर से सक्रिय होगा। विभाग की मानें तो आठ सितंबर के बाद मॉनसून के वापस सक्रिय होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार 20 अगस्त के बाद से मानसून कमजोर हो गया । करीब 10 दिनों से बारिश नहीं हुई । पश्चिमी हवाएं भी चलने लगी । इसलिए गर्मी वापस सिर उठाने लगी है । अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस पार हो गया जो पूरे जुलाई और अगस्त में 37 से ऊपर नहीं गया । रात में अब वापस कूलर चलने लगे हैं । जो एयरकंडीशन बंद हो चुके थे वो भी वापस चालू हो गए । तापमान 40 डिग्री तक पहुंच रहा है। मौसम विभाग ने इनपुट जारी करते हुए कहा कि सात सितंबर तक मानसून कमजोर रहेगा पर उसके बाद सक्रिय होगा और मध्यम दर्जे की बारिश होने के आसार हैं । इसीलिए सितंबर की बारिश पहले सप्ताह में प्रदेश पिछड़ सकता है ।