Thar पोस्ट, न्यूज़। बीकानेर में तीन घंटे तक अनेक इलाके बिजली कट में रहेंगे। टावर शिफ्टिंग, ट्री ट्रिमिंग व एच टी लाइन रख खाव हेतु कल पुण्यानंद जी आश्रम के पास ब्लॉक 2 सी व डी, मौसम विभाग के पास, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, श्रीराम नगर, ड्यूनेक मोटर, हौंडा शोरूम, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, वैष्णों धाम, मोदी एक्वा, वृन्दावन एनक्लेव, जयपूर रोड, आरकेपुरम आदि इलाकों में सुबह 06:30 से 09:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
Thar पोस्ट, न्यूज। जीवन में प्रमाद मत करो- विनोद मुनि म.सा.। सेठ धनराज ढ़ढ्ढा की कोटड़ी में चल रहे श्री शान्त क्रान्ति जैन श्रावक संघ के चातुर्मास में शुक्रवार को विनोद मुनि म.सा ने 1008 आचार्य श्री विजयराज जी म.सा. की अनुपस्थिति में उनकी आज्ञा से धर्मसभा को संबोधित किया। विनोद मुनि ने श्रावक-श्राविकाओं से कहा कि यह जीवन असंस्कारित, असंस्कृत है, इसलिए प्रमाद मत करो। शास्त्रकार कहते हैं कि जब तक आयुष कर्म का उदय होता है तब तक जीव शरीर में जी सकता है। एक बार आयुष खत्म हो जाए फिर जितना चाहे यहां टिक जाए लेकिन टिक नहीं सकता। इसलिए प्राप्त समय का उपयोग करने में प्रमाद मत करो। विनोद मुनि ने शब्द की व्याख्या करते हुए कहा कि जो शब्द है वह सीमित है लेकिन उसके अर्थ बहुत हैं। जिसका जो चाहे अर्थ निकाला जा सकता है। मानव समूह में रहता है, समूह में रहकर सबका एक जैसा भाव नहीं रह सकता, इसलिए जैसा हम चाहें, वैसा हर व्यक्ति व्यवहार करे ये जरूरी नहीं है। साधना के आयाम बताते हुए विनोद मुनि ने कहा विजयवाणी में इसके दो आयाम बताए गए हैं। पहला जानी हुई बुराई नहीं करनी चाहिए और दूसरा है की गई बुराई को पुन: दोहराना नहीं चाहिए। विनोद मुनि ने कहा कि भगवान की वाणी के माध्यम से प्रमाद के भेद बताये और कहा कि है साधक, तुम्हारे साथ कोई भी अपने स्वभाव के कारण तुमसे र्दुव्यवहार कर सकता है लेकिन तुम उस वक्त प्रमाद मत करना। विनोद मुनि ने अप्रमर्तता को जैन शासन का सूत्र बताते हुए कहा कि इसके अराध्य बन गए तो जिस उद्देश्य में जीव मिला है उससे पार निकल जाएंगे। हमारी साधना का मूल अर्थ अप्रमाद है। उन्होंने तपस्या का उद्देश्य कर्म निर्जरा एवं आत्मशक्ति तथा सामायिक व संवर करने का उद्देश्य भी यही बताया। कर्म बंध से बचना जीव का उद्देश्य होना चाहिए। उत्तराध्यन सूत्र में गौतम स्वामी से श्रमण प्रश्न करते हैं कि हे गौतम, संसार समुद्र में जहां जन्म-मरण की लहरों से बचने का कोई उपाय है क्या..?, इस पर गौतम स्वामी कहते हैं, हां- ऐसा एक स्थान है। जैसे समुद्र में पानी ही पानी है। नाव थपेड़े खा रही है। नाव में जो बैठे हैं, उनके लिए कोई द्वीप, आइलैंड मिल जाता है, वह स्थान है, ठीक वैसे ही एक महान द्वीप है और वह धर्म है। धर्म नाम के स्थल पर पहुंचा जीव उत्तम गति को प्राप्त कर सकता है। हम सौभाग्यशाली हैं जिन्हें धर्म स्थान मिल गया है। विनोद मुनि म.सा. ने कहा कि धर्म जीने का विषय है, जिसे हम जितना जीते हैं, उतना हम आनन्द की अनुभूति कर सकते हैं। विनोद मुनि म.सा. ने धर्म और उसके भेद तथा उनके रूप के बारे में श्रावक-श्राविकाओं को विस्तारपूर्वक बताया।
जयपुर संघ ने की चातुर्मास की कामना
श्री शान्त क्रान्ति जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष विजयकुमार लोढ़ा ने बताया कि आचार्य श्री विजयराज जी म.सा.के दर्शनार्थ एवं उनके श्रीमुख से जिनवाणी का लाभ लेने तथा जयपुर में आगामी चातुर्मास करने की कामना को लेकर जयपुर संघ शुक्रवार को बीकानेर पहुंचा। जहां संघ की ओर से समस्त श्रावक-श्राविकाओं का अभिनंदन किया गया। संघ सदस्यों ने आचार्य श्री से आगामी चातुर्मास का कार्यक्रम जयपुर में करने की प्रार्थना की। वहीं इरोड़ से भी श्रावक महाराज साहब का दर्शन लाभ लेने के लिए पधारे उनका भी संघ की ओर से स्वागत किया गया।
Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर जिले में कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों हेतु प्रथम 4 कालांश में दक्षता आधारित शिक्षण कार्य का आज कार्यवाहक जिला शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार बोड़ा द्वारा बीकानेर शहर के स्कूलों में चेक किया गया। मुख्यमंत्री जी के बजट घोषणा के अनुरूप राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों का पियर लर्निंग तथा शिक्षक के टारगेट सपोर्ट के आधार पर वर्क बुक में अभ्यास कार्य का अवलोकन किया। उनकी धरातल पर क्रिया विधि सुनिश्चित करने के लिए संबल प्रदान किया बोड़ा ने कोरोना में वंचित छात्रों को ब्रिज कोर्स के माध्यम से अध्ययन कराने पर जोर दिया तथा कार्य पर संतोष जताया।
Thar पोस्ट। ‘बज्जू के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को मिला सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा संस्थान का पुरस्कार
बीकानेर। मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना में बीकानेर जिला लगातार चौथे और मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना में तीसरे महीने पहले पायदान पर रहा है। इसी प्रकार मिलावटखोरी रोकने के अभियान ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ में भी इस बार बीकानेर जिले को पहला स्थान मिला है।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के 529 चिकित्सा संस्थानों में नॉर्म्स के अनुसार दवाइयों की उपलब्धता और ओपीडी में आने वाले शत-प्रतिशत लोगों को इन योजनाओं का लाभ दिया गया। इसी प्रकार ओपीडी की शत प्रतिशत रोगी पर्चियों को ई-औषधि पोर्टल पर इंद्राज किया गया। इसकी बदौलत जिला अप्रैल से लेकर हाल ही में जारी जुलाई की रैंकिंग तक लगातार पहले स्थान पर है।
जिला कलक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के तहत भी जिले को पहला स्थान प्राप्त हुआ है। इस योजना के तहत जिला अस्पताल में 56, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 37, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 15 तथा उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर सभी 14 प्रकार की जांचें निःशुल्क की जा रही हैं। यह नॉर्म्स के अनुरूप शत-प्रतिशत जांच उपलब्धता है। इस योजना में भी मई से लेकर जुलाई तक जिला लगातार पहले स्थान पर है।
उन्होंने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत 280 नमूना संग्रहण के विरूद्ध जिले में 305 नमूने लिए गए। साथ ही मिलावट खोरी नहीं करने के लिए जागरुकता अभियान और औचक निरीक्षण की सघन कार्यवाही भी की गई। इन समन्वित प्रयासों से बीकानेर ने प्रदेश में सबसे अधिक कार्यवाही करते हुए पहला स्थान हासिल किया है।
जिला कलेक्टर ने बताया कि असंक्रामक रोगों की स्क्रिनिंग और माॅनिटरिंग में जिले को तीसरा तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के मामले में जिले को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि जिले में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 76 हजार 586 पैकेज बुक करते हुए 13 हजार 807 लाख रुपये तक का चिकित्सकीय लाभ जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों में दिया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि बैठक में जिले में दी जा रहीं चिकित्सा सेवाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में श्रेष्ठ कार्य करने पर बज्जू के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा संस्थान का पुरस्कार जिला कलक्टर द्वारा दिया गया। इसी श्रृंखला में राणेर दामोलाई के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को दूसरा और गड़ियाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार गत माह जिला स्तर पर किए गए कार्यों के आधार पर श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक को सर्वश्रेष्ठ ब्लॉक की ‘रनिंग ट्रॉफी’ प्रदान की गई।
बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चौधरी, नगर निगम आयुक्त गोपाल राम बिड़दा, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी जिला स्तरीय अधिकारी, बीसीएमओ और सीएचसी प्रभारी मौजूद रहे।