


Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर जिले के पूनरासर मेले में गोपेश्वर बस्ती की सर्व सेवा समिति द्वारा 31 अगस्त से सेवा शिविर लगेगा। बीकानेर से 18 किमी रायसर में पैदल जाने वाले यात्रियों व बाबा के भक्तों के लिए भोजन, चाय, नाश्ता और मेडिकल की सेवा 31 अगस्त से शुरू होगी। शिविर 2 सितबरव तक चलेगा। शिविर की तैयारिया जोरों पर चल रही है। इसके लिए
गणेश मारू, अशोक मारू, मोहनलाल मारू
आदि भक्तजन तैयारियों में लगे हैं।







