ताजा खबरे
IMG 20220830 WA0145 बाबा रामदेव मंडल सेवा समिति का जत्था रवाना Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला और केंद्रीय कला एवं संस्कृति राज्य मंत्री श्री मेघवाल ने दिखाई हरी झंडी
Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। रामदेवरा पैदलयात्रियों की सेवा-सुश्रुषा के लिए बाबा रामदेव मंडल सेवा समिति के सेवा जत्थे को मंगलवार को शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला और केंद्रीय कला एवं संस्कृति राज्य मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने कहा कि संस्था द्वारा पिछले 50 वर्षों से पैदल यात्रियों के लिए निश्चल भाव से सेवा कार्य किया जा रहा है, यह अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि सेवा भावना बीकानेर की पहचान है। भाद्रपद में भरने वाले सभी मेलों में अनेक संस्थाएं पूरे उत्साह के साथ भागीदारी निभाती हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता के इस मेले में राजस्थान सहित पूरे देश से लाखों की तादाद में लोग शिकरत करते हैं।
केंद्रीय कला एवं संस्कृति राज्य मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि बाबा रामदेव मेला सामाजिक समरसता का प्रतीक हैं। यहां धर्म, जाति, सम्प्रदाय और भेदभाव से ऊपर उठकर लोग आस्था के साथ आते हैं। ऐसे में सेवादारों द्वारा इनकी सेवा करना पुण्यदाई है।
रोटरी क्लब के गवर्नर श्री राजेश चूरा ने कहा कि परहित से बड़ा कोई धर्म होता। संस्था द्वारा पांच दशकों से किया जा रहा कार्य युवा पीढ़ी के लिए अनुकरणीय है।
इस दौरान शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला तथा केंद्रीय कला एवं संस्कृति राज्य मंत्री श्री मेघवाल, वैद्य किशनलाल आसोपा और राजेश चूरा द्वारा समिति की ओर सेवादारों को दिए जाने वाले टी-शर्ट का विमोचन किया गया।
समिति संयोजक राजेंद्र पुरोहित ने बताया कि पांच दिन चलने वाले इस सेवा अभियान में सेवादारों द्वारा पैदल यात्रियों के लिए चानी गांव, कुंडिया, बडी शीड, बुधलाई तलाई, डाली बाई, रावतसरिया तालाब स्थल पर भोजन और मेडिकल आदि की व्यवस्था की जाएगी।
इस दौरान समिति के अध्यक्ष विट्ठलदास आचार्य, सचिव झंवरलाल आचार्य, पार्षद विजयसिंह राजपूत, दुलीचंद सेवग, आनंद जोशी, विक्की पुरोहित, कृष्णचंद पुरोहित, नंदकिशोर आचार्य, लालचंद सुथार, विजयशंकर हर्ष, कन्हैयालाल सोलंकी, मांगीलाल और सूरजाराम मौजूद रहे।


Share This News