ताजा खबरे
13 साल के छात्र को भगा ले गई अध्यापिका, गर्भवती होने पर कही ये बातइन 8 जिलों में मौसम बदलेगा, यह है कारणनहरबंदी कब तक रहेगी! इसलिए होती है नहर बंदीशहर भाजपा अध्यक्ष के नाम पर कांग्रेस ने जताया एतराजहवाई सेवा : बीकानेर से कोलकाता, गुवाहाटी, सूरत और मुंबई फ्लाइट शुरू करने के भरसक प्रयास-केंद्रीय मंत्रीभामाशाह जयचंद लाल डागा ने पीबीएम में भेंट किये 21 बड़े हाइटेक कूलरअनियमितताएं पाए जाने पर छह मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितपीबीएम अस्पताल परिसर के आनंदम विश्राम में जल मंदिर शुरूकेंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री ने किया शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगाशहर का शुभारंभबीकानेर लालगढ़ रेलवे स्टेशन से मासूम बच्ची को उठा ले गए
IMG 20220829 WA0175 फड़बाजार के ठेले और थड़ियां राजीव गांधी मार्ग पर शिफ्ट Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर।
संभागीय आयुक्त के निर्देशानुसार हुई कार्यवाही संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन के निर्देशानुसार सोमवार को फड़बाजार में लग रहे फल-सब्जियों के ठेले एवं थड़ियां राजीव गांधी मार्ग पर शिफ्ट कर दिए गए। व्यापारिक गतिविधियों का केन्द्र फड़ बाजार सोमवार को काफी खुला-खुला नज़र आया, साथ ही यहां यातायात व्यवस्था भी सुगम होने से आमजन को राहत मिली है।
     फड़ बाजार में किराने का सामान खरीद रहे ग्रामीण धन्नाराम ने बताया कि गाड़े शिफ्ट होने से आवागमन में काफी सहूलियत मिली है। पहले अत्यधिक भीड़-भाड़ के कारण काफी मुश्किलें होती थीं। उन्होंने बताया कि पहले यह कल्पना भी नहीं की जा सकती थी कि फड़ बाजार इस प्रकार से खुला नज़र आएगा। वहीं सुमन देवी ने बताया कि फड़बाजार में पूर्व में भीड़ के कारण कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
     फल-सब्जी वालों ने अपने गाड़े राजीव गांधी मार्ग पर एक पंक्ति में सुव्यवस्थित रूप से लगा दिए हैं। यहां एक गाड़े से सब्जी खरीद रहे एक वरिष्ठ नागरिक ने बताया कि राजीव गांधी मार्ग में पार्किंग व आने-जाने का पर्याप्त स्थान होने के कारण यहां से सब्जी खरीदने में काफी आसानी रहेगी। फड़ बाजार में वाहनों की भीड़-भाड़ व निराश्रित पशुओं के कारण सब्जी खरीदते समय दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता था।


Share This News