ताजा खबरे
काव्य गोष्ठ में देंगे सड़क सुरक्षा का संदेशआग की चपेट में आने से बालिका की मौतजम्मू में रहस्यमयी ढंग से 17 की मौत, केंद्र से टीम पहुँचीखास खबर::एक नज़र, जम्मू-कश्मीर में रहस्यमय हालात में मौतें, केंद्र की टीम राजौरी पहुंची, मृतकों की संख्या 17शादियों के सीजन में बारिश का सितम, मौसम विभाग ने कही ये बातबीकानेर परकोटे में बिजली बन्द रहेगीनिशुल्क जांच शिविर 22 को द्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर परसरहद से समंदर’ बाइक रैली 22 को वाघा बॉर्डर से होगी रवाना, बीकानेर से होकर गुजरेगीसीएमएचओ डॉ पुखराज साद ने किया आकस्मिक निरीक्षण, दिए निर्देशमहाकुंभ मेले में आग पर सीएम योगी ने लिया संज्ञान
IMG 20211222 131959 1 scaled पर्यटन : दरबारी व रायसर पर टकटकी, बदलेगी तस्वीर Bikaner Local News Portal पर्यटन
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। पर्यटन के लिहाज से बीकानेर समृद्ध है और अब पर्यटन विभाग ने इसमे चार चांद लगाने के लिए व्यापक स्तर पर कार्रवाई शुरू की है। इसके तहत बीकानेर के रायसर तथा दरबारी झील को शामिल किया गया है। बीकानेर का रायसर इलाका सैलानियों की खास पसंद बनता जा रहा है। यहां के खूबसूरत धोरे न केवल कैमल सफारी के लिए बल्कि हाईटेक डेज़र्ट सफारी के लिए भी उपयुक्त है। यहां अनेकों आयोजन हो चुके हैं। रायसर में ही अनेक निजी टूर कंपनियों के कैम्प भी है।    बनेगा शिल्पग्राम : रायसर में ही पर्यटन विभाग द्वारा शिल्पग्राम बनाने की कवायद शुरू की गई है। इसमे सैलानियों को एक ही स्थान पर राजस्थानी उत्पाद मिले, ग्राम्य संस्कृति से रूबरू होना इसके लिए प्रयास होगे।      दरबारी में बर्ड वाच टॉवर : दरबारी में बर्ड वाच टॉवर बनवाये जाएंगे। इसी तरह वहां राजस्थानी हट्स का निर्माण करवाया जाएगा। दरबारी झील अब पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गई है। यहां अनेक हिंदी फिल्मों की भी शूटिंग हो चुकी है। बीकानेर पर्यटन संभाग मुख्यालय के प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि दोनों मेगा प्रोजेक्ट से बीकानेर आने वाले सैलानियों को लाभ होगा।


Share This News