ताजा खबरे
IMG 20220707 103358 कोरोना : भारत मे मिला कोरोना का खतरनाक वेरिएंट ! Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट, नई दिल्ली। कोरोना से विश्व के अनेक देश आज भी जकड़े हुए है। भारत मे कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के एक नए सब-वैरिएंट BA.2.75 का पता चला है यह खतरनाक हो सकता है विश्व स्वास्थ्य संगठन इस पर नजर रख रहा है । यह विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रॉस एदनम गेब्रेयेसस ने कहा. ‘पिछले 2 सप्ताह में कोविड-19 के मामलों में ग्लोबल स्तर पर करीब 30 फीसदी का इजाफा हुआ है. WHO के छह उप-क्षेत्रों में से चार में पिछले सप्ताह मामलों में वृद्धि देखी गई है. यूरोप और अमेरिका में BA.4 और BA.5 के मामले हैं. भारत जैसे देशों में BA.2.75 के एक नए सब वैरिएंट का भी पता चला है. उस पर हम नजर बनाए हुए हैं.’ संभावित सब-वैरिएंट  BA.2.75 के पता लगने पर WHO की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि एक सब-वैरिएंट सामने आया है, जिसका नाम BA.2.75 दिया गया है. यह पहली बार भारत में सामने आया, उसके बाद 10 अन्य देशों में मिला।


Share This News