ताजा खबरे
IMG 20211103 181707 28 उदयपुर : नूपुर शर्मा के पक्ष में पोस्ट डालने व हत्या के बाद प्रदेश में हाईअलर्ट, वीडियो वायरल करने पर होगी कार्रवाई Bikaner Local News Portal उदयपुर
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर / उदयपुर। उदयपुर की घटना के बाद बीकानेर पुलिस प्रशासन भी हाई अलर्ट मोड पर है। सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर है। ऐसे में घटना का वीडियो अथवा अशांति फैलाने वाली पोस्ट डालना भारी पड़ सकता है। बता दें कि नुपुर शर्मा के पक्ष में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक का नाम 40 वर्षीय कन्हैयालाल तेली बताया जा रहा है। घटना उदयपुर के घंटाघर थाना इलाके की मालदास स्ट्रीट के पास भूत महल स्थित सुप्रीम टेलर की है। जहां दो बदमाशों ने कन्हैयालाल की नृशंस हत्या कर दी। बदमाशों ने घटना का लाइव वीडियो भी जारी किया। धारदार हथियार लिए इन बदमाशों ने सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के उद्देश्य से वीडियो बनाया बताते हैं। घटना के बाद व्यापारी आक्रोशित हो गए। उदयपुर में अशांति का माहौल है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निंदनीय घटना की भर्त्सना की। गहलोत ने प्रदेश वासियों से अपील की है कि शांति बनाए रखें। बदमाशों व इस घटना में शामिल हर व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। वहीं एडीजी क्राइम राजस्थान ने अशांति फैलाने वाला वीडियो वायरल ना करने की अपील की है।

उन्होंने घटना को बेहद निंदनीय बताते हुए एडवाइजरी जारी की। बताया जा रहा है कि घटना से जुड़ा वीडियो पोस्ट अथवा वायरल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी पुलिस की पकड़ में आ चुके हैं। हालांकि दोनों के पकड़े जाने की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।कन्हैयालाल ने यह पोस्ट दस दिन पहले डाली थी। तभी से उसे धमकियां मिलनी शुरू हो गई थी। मामला पुलिस तक भी पहुंचा बताते हैं। पुलिस ने कन्हैयालाल को सावधानी रखने की हिदायत दी थी। हालांकि अभी मामले की स्पष्ट स्थित सामने नहीं आई है। सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर भी जारी है। प्रदेशभर में अलर्ट जारी किया गया है।


Share This News