ताजा खबरे
IMG 20220606 WA0137 बेजोड़ विरासत को सदियों से सहेजा जूनागढ़ ने : डॉ॰ मेघना शर्मा Bikaner Local News Portal पर्यटन
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। एमजीएसयू के इतिहास विभाग द्वारा अकादमिक टूर की निदेशक डॉ॰मेघना शर्मा के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस कार्यक्रमों की शृंखला में विद्यार्थियों को सोमवार को बीकानेर के जूनागढ़ किले की विज़िट करवाई गई ।
अकादमिक दौरे के तहत विश्वविद्यालय के 60 से अधिक विद्यार्थियों ने मध्यकालीन दुर्ग स्थापत्य वास्तु कला और सोने की कलम से की जाने वाली अद्भुत चित्रकारी के नमूनों का बीकानेर स्थित जूनागढ़ महल में संकाय सदस्यों के सानिध्य में अवलोकन अध्ययन किया।
कुलपति प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर विद्यार्थी दल को इस अकादमिक यात्रा रवाना किया।
इस अवसर पर कुलसचिव यशपाल आहूजा, इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार छंगानी चित्रकला विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. राजाराम चोयल और सेंटर फॉर म्यूजियम एंड डॉक्यूमेंटेशन की निदेशक डॉ मेघना शर्मा, प्रकाशन विभाग की प्रभारी डॉ॰संतोष कंवर शेखावत उपस्थित रहीं।

यात्रा आरंभ करने पूर्व कुलपति प्रो विनोद कुमार सिंह ने कहा कि सदियों से ऐतिहासिक वास्तु और विशिष्ट चित्रकला का केन्द्र है बीकानेर का जूनागढ। प्रो सिंह ने कहा कि बचपन से पढ़ाया जाता है कि राजस्थान के किलों के इतिहास में साकों का सजीव वर्णन प्राप्त होता है ऐसा ही एक साका चित्तौड़गढ़ के किले में बादशाह अकबर से मुकाबला करते हुए निर्मल मेड़तिया और पत्ता चुंडावत द्वारा किया गया जिनकी विशालकाय हाथी पर बैठी हुई मूर्तियां जूनागढ़ के प्रवेश द्वार के दोनों पार्शवों पर स्थित है । और भारतीय शासकों की अपने रजवाड़ों की रक्षा में मर मिटने की भावना को भली भांति अभिव्यक्त करती प्रतीत होती हैं।

टूर निदेशक डॉ॰मेघना शर्मा ने बताया कि चतुष्कोणीय आकृति में बना हुआ जूनागढ़ दुर्ग ‘भूमि दुर्ग’ की श्रेणी में आता है जिसका निर्माण हिंदु और मुस्लिम शैली के समन्वय से हुआ है। स्थापत्य और ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस किले के निर्माण में तुर्की शैली अपनाई गई है जिसके तहत दीवारें अंदर की तरफ झुकी हुई निर्मित की जाती है। किले में दिल्ली आगरा और लाहौर स्थित महलों की झलक ही प्राप्त होती है।

इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अनिल कुमार छंगाणी ने बताया के दुर्ग स्थापत्य में पर्यावरण संरक्षण का विशेष ध्यान रखते हुए कई प्रकार के जल संरचनाऐं प्राप्त होती हैं जिनमें बावड़ियां और हम्माम आदि प्रमुख हैं।
मरुस्थल के क्लिष्ट मौसमी परिस्थितियों को देखते हुए दुर्गों में जल निकास को ग्रिड सिस्टम के माध्यम से व्यवस्थित किया गया । इन दुर्गों में इको फ्रेंडली टॉयलेट की उपलब्धता तत्कालीन युग की उच्चतम तकनीक का ब्यौरा अपने आप में प्रस्तुत करती है।

विज़िट के दौरान विद्यार्थियों ने जाना कि जैसलमेर मूल के निवासी से शासक कर्ण सिंह गोलकुंडा अभियान पर मिले और उसके द्वारा भेंट की गई सोने के काम की कलाकृतियां बीकानेर के अनूप महल में सुशोभित की गई। महाराजा कर्ण सिंह ने उसे शाही संरक्षण प्रदान कर बीकानेर आमंत्रित किया और इसी कला शैली के समानांतर आगे चलकर उस्ता कला शैली का विकास हुआ जो बीकानेर को विश्व मानचित्र पर चित्रकला के क्षेत्र में विशिष्ट स्थान प्रदान करती है। इसका प्रभाव 18वीं शताब्दी की बीकानेर चित्रकला शैली पर स्पष्ट दिखाई देता है। *****


Share This News