Thar पोस्ट, न्यूज। एक महिला इन दिनों दुनिया की मीडिया के जरिये वायरल हो रही है। हालांकि साहस से भरा यह मामला प्रेम से जुड़ा है। बांग्लादेश की रहने वाली कृष्णा मंडल ने खतरनाक सारी उन हदों को पार कर दिया जिसके बारे में सुनकर ही व्यक्ति की रूह कांप जाए। बांग्लादेश के सतखीरा की रहने वाली इस लड़की कृष्णा ने प्यार में सारी हदें पार करने की जो कसमें खाईं थी उसे जीवन खतरे में डाल कर पूरा किया। 22 साल की कृष्णा शादी रचाने सरहद पार कर भारत आ गई. रास्ते में जंगली इलाके का खौफ भी डिगा नहीं सका। सुंदरवन में खतरनाक शेर, बाघ सहित अनेक जानवरों का राज है। वही बीच में पड़ने वाली नदी में घड़ियालों का डेरा है। लेकिन वह नहीं डरी। वह जंगल से होकर नदी में तैरती हुई आगे बढ़ी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कृष्णा की मुलाकात नरेंद्रपुर इलाके के रानिया अभिक मंडल से छह महीने पहले फेसबुक पर हुई थी उसके बाद कृष्णा ने शादी करने का फैसला किया. उस पर जुनून उस पर इस कदर सवार हुआ कि बाघों से भरे सुंदरबन के जंगलों को पार किया. घड़ियालों से भरी सुंदरबन की नदियों में तैराकी की और बांग्लादेश से भारत पहुंच गई।
इस बांग्लादेशी युवती ने कोलकाता आकर अपने प्रेमी से कालीघाट मंदिर में शादी भी रचाई। पुलिस को इसकी भनक लग गई और युवती को अवैध रूप से भारत में घुसने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.
कृष्णा मंडल के पास कोई पासपोर्ट नहीं था. ऐसे में उसने अवैध रूप से भारत में घुसने के लिए खतरनाक रास्ता चुना. पहले उसने रॉयल बंगाल टाइगर के लिए मशहूर सुंदरबन के जंगल को पार किया. फिर लगभग एक घंटे नदी में तैरकर भारत की सीमा में घुस आई. कृष्णा ने तीन दिन पहले कोलकाता के कालीघाट मंदिर में अभिक से शादी भी रचा ली. इसी बीच नरेंद्रपुर पुलिस स्टेशन को इस बात की जानकारी मिल गई और आज कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया गया. सूत्रों के मुताबिक कृष्णा को बांग्लादेश हाई कमीशन के हवाले किया जा सकता है।