Tp न्यूज़। वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन ने चेतावनी दी है कि सर्दी में कोरोना से हालात और बिगड़ सकते है। भारत में कोरोना की तस्वीर भयावह है। पॉजिटिव और मृतकों की संख्या बढ़ रही है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 60 लाख के पार पहुंच चुकी है। जबकि 95 हजार 542 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि ठीक हो रहे रोगियों की संख्या भी 50 लाख के पार पहुंच गई है। लेकिन पॉजिटिव होने वालों की रफ़्तार नहीं थम रही। देश में पिछले 24 घंटों में 82,170 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं और 1039 लोगों की जान भी चली गई है. दो सितंबर से लगातार देश में एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. 24 घंटे में 74,893 मरीज ठीक भी हुए हैं ICMR के मुताबिक, 27 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 7 करोड़ 19 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई। सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र लगातार कोरोना की सबसे बुरी मार झेलने वाला राज्य बना हुआ है।यहां 13 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश हैं. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है।।कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है. मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है।