Thar पोस्ट, न्यूज। अमेरिका में गोलीबारी होना, वहां के लोगों के लिए कोई बड़ी बात नहीं है। इस विकसित देश में मास शूटिंग की घटनाएं अकसर सामने आती रहती हैं। केवल इसी साल अभी तक 212 घटनाएं हो चुकी हैं। इसमे हाल ही में हुई खूनी वारदात भी शामिल है। जिसमें किसी सिरफिरे हत्यारे ने गन उठाई और निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार डाला। अमेरिका में इसका दोषी है अमेरिका का बंदूक कल्चर। खास बात यह है कि ये उतना ही पुराना है जितना कि अमेरिका का संविधान। वहां आमजन के पास लाइसेंसशुदा गन मिलना सामान्य है। वर्ष 1791 में अमेरिका के दूसरे संविधान संशोधन में सभी नागरिकों को बंदूक रखने का अधिकार दे दिया गया। जहां से अमेरिका में गन कल्चर की शुरुआत हुई। अमेरिकी संविधान में कहा गया है कि देश की स्वाधीनता सुनिश्चित रखने के लिए हथियार रखना और उसे लेकर चलना नागरिकों का अधिकार है। इसलिए 18 साल से ऊपर के हर अमेरिकी नागरिक को अपने पास बंदूक रखने की छूट खुद संविधान ने दी है बशर्ते वो मानसिक रूप से बीमार ना हो। इसके चलते वहाँ गन रखना और इसका इस्तेमाल सामान्य बात है।