ताजा खबरे
एमजीएसयू : विश्वविद्यालय के वार्षिक कैलेंडर का हुआ लोकार्पणपीबीएम अस्पताल में 1000 नग कम्बल और 3 नग सक्शन मशीन प्रदानकाव्य गोष्ठ में देंगे सड़क सुरक्षा का संदेशआग की चपेट में आने से बालिका की मौतजम्मू में रहस्यमयी ढंग से 17 की मौत, केंद्र से टीम पहुँचीखास खबर::एक नज़र, जम्मू-कश्मीर में रहस्यमय हालात में मौतें, केंद्र की टीम राजौरी पहुंची, मृतकों की संख्या 17शादियों के सीजन में बारिश का सितम, मौसम विभाग ने कही ये बातबीकानेर परकोटे में बिजली बन्द रहेगीनिशुल्क जांच शिविर 22 को द्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर परसरहद से समंदर’ बाइक रैली 22 को वाघा बॉर्डर से होगी रवाना, बीकानेर से होकर गुजरेगी
IMG 20211103 181707 5 अमेरिका में जनता के पास है सेना से अधिक बंदूकें ! Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। अमेरिका में गोलीबारी होना, वहां के लोगों के लिए कोई बड़ी बात नहीं है। इस विकसित देश में मास शूटिंग की घटनाएं अकसर सामने आती रहती हैं। केवल इसी साल अभी तक 212 घटनाएं हो चुकी हैं। इसमे हाल ही में हुई खूनी वारदात भी शामिल है। जिसमें किसी सिरफिरे हत्यारे ने गन उठाई और निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार डाला। अमेरिका में इसका दोषी है अमेरिका का बंदूक कल्चर। खास बात यह है कि ये उतना ही पुराना है जितना कि अमेरिका का संविधान। वहां आमजन के पास लाइसेंसशुदा गन मिलना सामान्य है। वर्ष 1791 में अमेरिका के दूसरे संविधान संशोधन में सभी नागरिकों को बंदूक रखने का अधिकार दे दिया गया। जहां से अमेरिका में गन कल्चर की शुरुआत हुई। अमेरिकी संविधान में कहा गया है कि देश की स्वाधीनता सुनिश्चित रखने के लिए हथियार रखना और उसे लेकर चलना नागरिकों का अधिकार है। इसलिए 18 साल से ऊपर के हर अमेरिकी नागरिक को अपने पास बंदूक रखने की छूट खुद संविधान ने दी है बशर्ते वो मानसिक रूप से बीमार ना हो। इसके चलते वहाँ गन रखना और इसका इस्तेमाल सामान्य बात है।


Share This News