ताजा खबरे
IMG 20210920 010325 40 बीकानेर से मथुरा के लिए रेल सेवा की मंजूरी, कृष्ण भक्तों के लिए डायरेक्ट मथुरा का सफर Bikaner Local News Portal दिल्ली
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर के मुसाफिरों को अब मथुरा, वृंदावन और गोवर्धन जाने के लिए सीधी रेल सेवा की सुविधा मिलेगी। प्रयागराज – जयपुर ट्रेन के बीकानेर तक विस्तारित और उसके संचालन की मंजूरी रेलवे ने दी है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन द्वारा प्रयागराज- जयपुर एक्सप्रेस का बीकानेर तक विस्तार सप्ताह में चार दिन किया गया है। यह वाया सीकर, चूरू, रतनगढ़ एवं सप्ताह में तीन दिन वाया सीकर, झुन्झुनू, लोहारू,चूरू, रतनगढ़ किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 12403/04 प्रयागराज- जयपुर- प्रयागराज एक्सप्रेस रेगुलर रेलसेवा के रूप में तथा जयपुर से बीकानेर के मध्य यह रेलसेवा स्पेशल के रूप में दोनों रूट पर जब तक “No booking date” तथा “Advance reservation period” होगा, तब तक चलेगी। बीकानेर से यह रेलसेवा वाया सीकर, चूरू, रतनगढ़ बुधवार को सुबह 08.15 बजे रवाना हो कर जयपुर 14.50 बजे पहुंच कर 15.20 बजे रवाना होगी तथा प्रयागराज गुरुवार को प्रातः 04.45 बजे पहुंचेगी। वापसी में प्रयागराज से गुरुवार को रात्रि 23.10 बजे रवाना हो कर जयपुर दोपहर 12.10 पहुंच कर 12.40 बजे रवाना हो कर बीकानेर सायं 19.55 बजे पहुंचेगी। बीकानेर से यह रेलसेवा वाया सीकर, चूरू, रतनगढ़ मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, रविवार तथा प्रयागराज सेयह रेलसेवा वाया सीकर, चूरू, रतनगढ़ सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को चलेगी तथा यह रींगस, सीकर,फतेहपुर शेखावाटी,चूरू,रतनगढ़, राजलदेसर,श्रीडूंगरगढ़, नापासर होकर चलेगी एवं वाया सीकर, झुन्झुनू, लोहारू,चूरू, रतनगढ़ यह रेलसेवा बीकानेर से गुरुवार, शनिवार व सोमवार को प्रातः 05.00 बजे रवाना होकर प्रयागराज प्रातः 04.45 बजे पहुंचेगी तथा वापसी में इसी वाया से प्रयागराज से बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को रात्रि 23.10 बजे रवाना होकर बीकानेर रात्रि 22.25 बजे पहुंचेगी। यह रेलसेवा रींगस, सीकर,नवलगढ़,झुंझुनूं, चिड़ावा, लोहारू,सादुलपुर, चूरू,रतनगढ़, राजलदेसर,श्रीडूंगरगढ़, नापासर होकर चलेगी।  उद्घाटन स्पेशल गाड़ी संख्या 04707 बीकानेर-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 25.05.22 बुधवार को प्रातः 09.00 बजे चल कर जयपुर 17.35 बजे पहुंचेगी, ये रेलसेवा वाया सीकर, झुन्झुनू, लोहारू,चूरू चलेगी। दिनांक 26.05.22 गुरुवार को गाड़ी संख्या 04708 जयपुर से बीकानेर सुपरफास्ट स्पेशल दोपहर 12.40 बजे चल कर सायं 19.55 बजे चलेगी,यह वाया सीकर,फतेहपुर शेखावाटी,चूरू चलेगी।


Share This News