Thar पोस्ट, न्यूज़। विश्व मे एशिया के देशों में अर्थ व्यवस्था रेंग रही है। श्रीलंका के हालात सबके सामने है। अब बांग्लादेश के हालात भी बदहाली की ओर है। देश पर बड़ा आर्थिक संकट मंडराने लगा है। बांग्लादेश का विदेशी मुद्रा भंडार 42 बिलियन डॉलर से कम हो गया है। जानकारों के अनुसार इसके सिर्फ पांच महीनों तक ही आयात किया जा सकता है। अंदरूनी हालात खराब होते जा रहे हैं कि सरकार ने इससे निपटने के लिए सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के विदेशी यात्राओं पर रोक लगा दी है इसके साथ ही बांग्लादेश सरकार द्वारा ऐसे प्रोजेक्ट्स पर भी रोक लगा दी गई है, जिनके लिए अधिक मात्रा में विदेशों से चीजों को आयात करने की जरूरत है। श्रीलंका में विदेशी मुद्रा में भंडार में हुई कमी के बाद आर्थिक संकट गहरा गया. देश की मुद्रा में भी गिरावट देखने को मिली. देखते ही देखते विदेशी मुद्रा भंडार भी खत्म होता चला गया और फिर आयात करना कठिना हो गया. इस वजह से आर्थिक संकट पैदा हुआ. जरूरी सामान के अभाव में लोग सड़कों पर उतर आए और उन्होंने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. ऐसे में अब बांग्लादेश में भी ऐसे ही हालात पैदा होने का खतरा मंडराने लगा है. बांग्लादेश में कुछ विशेषज्ञों ने विदेशी मुद्रा भंडार में कमी को रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह बताया है। यदि युद्ध लंबा खींचता है तो एशिया के अन्य देशों में हालात खराब होंगे।