ताजा खबरे
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख – रखाव हेतु कल दो अलग अलग पारियों में बिजली कटौती की जाएगा । सुबह सात बजे से दस बजे तक नत्थुसर बास , नयाशहर थाना , माहेश्वरी भवन , विश्वकर्मा गेट , एमएम ग्राउण्ड के पीछे , पुष्करणा स्टेडियम , विवेकनाथ की बगेची , ईदगाहबारी के पीछे , माहेश्वरी भवन , धर्मनगर द्वार , विश्वकर्मा गेट , सर्वोदय बस्ती , पंडित धर्मकांटा , रेल्वे वर्क शॉप , रेल्वे हास्पिटल , गुरुद्वारा , अंत्योदय नगर , हसन प्रसाद वाला डीटीआर , जवाहर नगर , एसबीबीजे बैंक , हरिजन बस्ती , एमएम ग्राउण्ड के पीछे , नत्थुसर बास , बंग्ला नगर , पूगल रोड , सब्जी मण्डी , चुंगी चौकी , जैसलमेर रोड , बंग्ला नगर , नाल रोड , अंसल कॉलोनी , कृष्णा विहार , महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी , विश्वकर्मा कॉलोनी , गणेश कॉलोनी , रंगा कॉलोनी , एफसीआई गादाम के पीछे , गणगौर स्कूल के पास , मुस्तफा मस्जिद , एमआरएफ टायर शोरूम , भाया होटल , जालू जी की खेडी , सरकारी स्कूल के पास , वैलीयेन्ट स्कूल , बाबू मार्केट में बिजली कटौती रहेगी ।


Share This News