ताजा खबरे
navbharat times पर्यटन : न्यूजीलैंड में ब्रा फेंस ! विश्व में यूं फेमस हुआ यह स्थान Bikaner Local News Portal पर्यटन
Share This News

Thar पोस्ट। दुनिया अनेक विचित्रताओं से भरी हुई है। देश विदेश में भ्रमण करने वाले कुछ नया तलाशते हैं। कुछ स्थान अनायास ही फेमस हो जाते हैं। न्यूजीलैंड के सेंट्रल ओटैगो पर मौजूद कार्डरोना ब्रा फेंस दुनियाभर में काफी मशहूर हो चुकी है। इस जगह के फेमस होने की वजह बड़ी ही दिलचस्प है। इस देश में कार्डरोना ब्रा फेंस (बाड़) है, जहां आपको हजारों ब्रा टंगी हुई दिखाई देंगी। देश-विदेश से आने वाले हजारों लाखों पर्यटक, इस जगह को देखने के लिए जरूर आते हैं।

पर्यटकों की रहती है भीड़

मजे की बात यह है कि यहां हर वक्त पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिलती है। यहां घूमने आई कई महिलाएं भी अपनी ब्रा टांगकर जाती हैं, और कई लोग तो यहां दिलचस्प फोटो भी खिचवाते हैं। आपको इस जगह पर ब्रा टांगने की वजह बताते हैं।विचित्र पर्यटक आकर्षण सेंट्रल ओटागो में है, जीका इतिहास बड़ा ही दिलचस्प है। इस जगह पर ब्रा दिखने की शुरुआत 1999 में हुई थी, जब बाड़ के पास रहने वाले लोगों को वहां चार ब्रा मिली थीं, जो रहस्यमय तरीके से ओटागो में कार्ड्रोना वैली रोड के किनारे एक बाड़ पर लटकी हुई थीं। यहां के कुछ लोगों का कहना था कि न्यू ईयर पार्टी से लौटती कुछ महिलाओं ने नशे में यहां ब्रा उतार कर यहां बांध दी थी। उसके बाद ये जगह पर्यटक आकर्षण बन गई, और धीरे-धीरे महिलाओं ने यहां अपनी ब्रा उतारकर टांगना शुरू कर दिया। राहगीर भी आकर यहां आपने अंडरगारमेंट्स को बाड़ पर टांग दिया करते थे। बाड़ इतनी लोकप्रिय हो गई कि इसे मुख्य राजमार्ग से केली स्पैन के ड्राइववे तक ले गए। जाहिरा तौर पर, यह जगह ट्रैफिक जाम का कारण बनती है।2015 में ब्रेस्ट कैंसर फंडरेज़र इवेंट के दौरान बाड़ को इसका नाम ‘ब्रैड्रोना’ दिया गया। उस समय लगभग लोगों द्वारा यहां 30000 डॉलर जुटाए गए थे और तब से, इस क्षेत्र और देश के कुछ हिस्सों में और बाड़े बना दी गई हैं। अगर आप भी न्यूजीलैंड घूमने आते हैं, तो इस जगह पर घूमना बिल्कुल मिस न करें। आपको बता दें, सोशल मिडिया पर भी ये जगह काफी ज्यादा फेमस है।ब्रैड्रोना देखने के अलावा आप यहां, बे ऑफ आइलैंड, टोंगरियो नेशनल पार्क, रोटोरुआ, ऑकलैंड, क्वींसटाउन, एबेल तस्मान नेशनल पार्क, माउंट नेशनल पार्क, मिलफोर्ड साउंड, क्रिस्टचर्च, व्हाइट आइलैंड जैसी शानदार जगहों को देख सकते हैं।

भारत के लिए ये उड़ानें

न्यूजीलैंड से भारत की दूरी को देखते हुए, इस देश तक पहुंचने का एकमात्र तरीका फ्लाइट है। आप भारत के किसी भी प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद और बेंगलुरु से ऑकलैंड तक के लिए नियमित उड़ानें बुक कर सकते हैं। लगभग सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें ऑकलैंड उतरती हैं, जिसे न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर के रूप में मान्यता प्राप्त है। ऑकलैंड से, घरेलू उड़ानें आपको देश भर के कई हवाई अड्डों से जोड़ती हैं। यदि आप भारत से यात्रा कर रहे हैं, तो आप सिंगापुर, कुआलालंपुर, हांगकांग और बैंकॉक जैसे स्टॉप ओवर डेस्टिनेशन चुन सकते हैं। यह चयन एयरलाइन पर निर्भर करता है।


Share This News