Thar पोस्ट, न्यूज नई दिल्ली। युवती को कमरे में बंद कर बुरी तरह से पीटने, नाबालिगों से गैंगरेप करवाने, कैंची-उस्तरे से बाल काटने, मुंह पर कालिख पोत और गले में जूते-चप्पलों की माला डालकर मोहल्ले में घुमाने तक के खुद ही वीडियो बनाए। 20 साल की पीडि़ता हाथ जोड़ती रहीं, लेकिन आरोपियों का दिल नहीं पसीजा। दोबारा घर के भीतर ले जाकर बुरी तरह पीटने लगे। पुलिस का दावा है कि अगर वो सही समय पर नहीं पहुंचती तो पीडि़ता की हत्या तय थी। लिहाजा आरोपियों पर हत्या के प्रयास की धारा भी लगाई गई है। यह है मामला : पुलिस के अनुसार गणतंत्र दिवस के दिन राजधानी में शर्मसार करने वाली कस्तूरबा नगर गैंगरेप की वारदात को आरोपियों ने सोची-समझी साजिश के तहत अंजाम दिया था। करीब ढाई महीने से बदला लेने के लिए घूम रहे आरोपी पीडि़ता को सबक सिखाना चाहते थे, साथ ही उसे बदनाम करना चाहते थे। आरोपियों पर हत्या के प्रयास की धारा भी लगाई गई है।विवेक विहार थाने के इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने सोमवार को कड़कडड़ूमा कोर्ट में इस केस की चार्जशीट दाखिल कर दी। करीब 762 पेज की चार्जशीट में पुलिस ने महिलाओं समेत कुल 16 बालिगों को आरोपी बनाया है। पांच नाबालिग आरोपियों के खिलाफ भी जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में अलग से आरोप पत्र दायर किया गया है। बालिग फिलहाल जेल में हैं, जबकि नाबालिग अभी तक सुधार गृह में हैं।
हत्या का प्रयास और आपराधिक साजिश समेत
आईपीसी की 23 धाराएं लगाई गई हैं। ऑटो मालिक दर्शन सिंह सिर्फ सबूत मिटाने का आरोपी है, जो ऑटो लेकर भाग गया था। फिलहाल वह जमानत पर है। इसी का ऑटो किडनैपिंग में इस्तेमाल हुआ था।पुलिस अफसरों का कहना है कि फॉरेंसिक साइंस लैब से फोन के डेटा, विडियो फुटेज और वॉइस सैंपल की रिपोर्ट आनी है। इनकी रिपोर्ट आने पर बाद में सप्लिमेंट्री चार्जशीट दाखिल की जाएगी। इसलिए अदालत में चार्जशीट दाखिल करनी जरूरी थी, ताकि आरोपी जमानत लेने में सफल ना हो पाएं। पुलिस ने इस केस में 48 गवाह बनाए हैं, जिसमें पीडि़ता, उनकी बहन, पति और डॉक्टर भी हैं। जॉइंट सीपी (ईस्टर्न) छाया शर्मा की देखरेख में बनी चार्जशीट में पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी महिला (38) के 16 साल के नाबालिग बेटे और 20 साल की पीडि़त महिला के बीच दोस्ती थी। नाबालिग बेटे ने दोस्ती तोडऩे के अपने घर वालों के दबाव से परेशान होकर 12 नवंबर 2021 को स्यूसाइड कर लिया था। महिला और उसकी फैमिली पीडि़ता को इसका जिम्मेदार मानते थे। आरोपियों ने 12 नवंबर की रात को भी पीडि़ता के मायके और सीमापुरी स्थित ससुराल दोनों जगह तलवार और लाठी-डंडे लेकर धावा बोला था। पीडि़ता के कस्तूरबा नगर स्थित मायके में 19 जनवरी को भी मारपीट की थी