ताजा खबरे
IMG 20220107 105347 1 कोरोना : दिल्ली की स्कूलों के लिए गाइड लाइन जारी Bikaner Local News Portal दिल्ली
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। कोरोना के फिर से फैलाव को देखते हुए। दिल्ली सरकार ने प्राइवेट स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। नई गाइडलाइन के अनुसार स्कूल मैनेजमेंट अपने-अपने स्कूलों में किसी भी तरह के कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर संभव उपाय करें। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि अगर किसी स्कूल में कोरोना संक्रमण की जानकारी स्कूल अथॉरिटी को मिलती है तो उसकी जानकारी शिक्षा निदेशालय को दी जाए. साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल या संबंधित ब्रांच को कुछ समय के लिए बंद कर देना चााहिए। इन बातों पर खास जोर।

  • यह अनिवार्य किया गया है कि स्कूल में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और दूसरे कर्मचारी मास्क पहनें।
  • सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए नियमित रूप से हाथ धुलायें जाए और सैनिटाज़र का इस्तेमाल हो. आपस मे दूरी रहे।
  • छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों के अभिभावकों के बीच कोरोना से जुड़ी जागरूकता को बढ़ावा दिया जाए.

Share This News