Thar पोस्ट। पड़ौसी मुल्क पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के साथ राजनीति गरमा गई है। इसके साथ ही पाकिस्तान की संसद बहाल हो गई है, और यह साफ हो गया है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ेगा। अभी ताज़ा खबर के मुताबिक पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में 9 अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी। बता दें कि पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को बड़ा झटका दिया है। शीर्ष कोर्ट ने पाकिस्तान की असेंबली दोबारा बहाल करने का फैसला सुनाया है। सभी जजों ने एक मत से ये फैसला दिया है। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को कोर्ट रूम में गालियां दी गईं और वहां तैनात कमांडोज और वकीलों में धक्का-मुक्की हुई।