ताजा खबरे
एमजीएसयू : विश्वविद्यालय के वार्षिक कैलेंडर का हुआ लोकार्पणपीबीएम अस्पताल में 1000 नग कम्बल और 3 नग सक्शन मशीन प्रदानकाव्य गोष्ठ में देंगे सड़क सुरक्षा का संदेशआग की चपेट में आने से बालिका की मौतजम्मू में रहस्यमयी ढंग से 17 की मौत, केंद्र से टीम पहुँचीखास खबर::एक नज़र, जम्मू-कश्मीर में रहस्यमय हालात में मौतें, केंद्र की टीम राजौरी पहुंची, मृतकों की संख्या 17शादियों के सीजन में बारिश का सितम, मौसम विभाग ने कही ये बातबीकानेर परकोटे में बिजली बन्द रहेगीनिशुल्क जांच शिविर 22 को द्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर परसरहद से समंदर’ बाइक रैली 22 को वाघा बॉर्डर से होगी रवाना, बीकानेर से होकर गुजरेगी
IMG 20220131 225649 5 एक महिला के कारण इस शाही परिवार में वर्षों तक रही खलबली! Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट। एक महिला दोषी थी या फिर पूरा शाही घराना ? एक महिला अपनी शर्तों के अनुसार जीना चाहती थी। उसे शाही परिवार के महलों में घुटन महसूस होने के लगी। प्रेस फोटोग्राफर साये की तरह उस पर मंडराते थे। लेकिन वह खुद को तलाशने के लिए कभी दाई बनी तो कभी असहाय लोगों के आंसू पौंछने लगी। यह थी डायना फ्रांसेस स्पेंसर। उनका जन्म 1 जुलाई 1961 को हुआ नॉरफोक के सेनड्रिंघम में । वो अपने माता-पिता की सबसे छोटी संतान थीं। पारिवारिक क्लेश का असर जीवन पर पड़ा। डायना छोटी थीं, तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया. अपने माता-पिता के तलाक के बाद कम उम्र में डायना को अक्सर अपने नार्थएंपटन शायर और स्कॉटलैंड के घरों के बीच सफर करना पड़ता था। ग़मों में डूबी डायना की शुरुआती शिक्षा घर पर ही प्राप्त की और बाद में वे स्कूल में पढ़ने गईं. डायना पढ़ाई में कुछ ख़ास नहीं थी. वो कई बार फेल भी हुईं. हालांकि उन्हें नाचने और गाने का बेहद शौक था। डायना एक अमीर परिवार से थीं, लेकिन उन्होंने अपने परिवार का कभी सहारा नहीं लिया और अपनी राह उन्होंने खुद ही बनाई। उन्होंने लंदन में काम करना शुरु किया. उस दौरान उन्होंने अलग-अलग काम किए. उन्होंने कभी दाई के रूप में, कभी एक कुक के रूप में और फिर नाइब्रिज स्थित यंग इंग्लैंड किंडरगार्टन में सहायक के रूप में काम किया। अपने दम पर उसूलों पर जीवन जीने लगी। डायना एक बेहद ही साधारण-सी लड़की थीं, जो आम लड़कियों की तरह घूमती और काम करती। शाही जिंदगी उसे नहीं भाती थी।

16493178946561941006172889900225 एक महिला के कारण इस शाही परिवार में वर्षों तक रही खलबली! Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
16493179279131598551658663598650 एक महिला के कारण इस शाही परिवार में वर्षों तक रही खलबली! Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
img 20220407 1338124916597802043195885 एक महिला के कारण इस शाही परिवार में वर्षों तक रही खलबली! Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
img 20220407 1338397889994753646729117 एक महिला के कारण इस शाही परिवार में वर्षों तक रही खलबली! Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
16493179609222318207830423864162 एक महिला के कारण इस शाही परिवार में वर्षों तक रही खलबली! Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय

जिंदगी में बड़ा बदलाव तब आया जब वे प्रिंस ऑफ वेल्स, चार्ल्स से मिलीं. धीरे-धीरे दोनों की नज़दीकियां बढ़ने लगी। 24 फरवरी 1981 को डायना और प्रिंस ऑफ़ वेल्स की सगाई की पुष्टि कर दी गई. डायना की अंगूठी की क़ीमत लगभग  28 000 पाउंड आंकी गई थी। इसमें एक नीलम और 14 हीरे जड़े थे. आज यह अंगूठी कैम्ब्रिज की डचेस यानि राजकुमार विलियम की पत्नी केट मिडलटन के पास है। 29 जुलाई, 1981 में प्रिंस चार्ल्स और डायना की शादी सेंट पॉल्स कैथेड्रल में हुई. वो अपने पिता अर्ल स्पेन्सर का हाथ पकड़े चर्च में आईं. उनकी शादी की ड्रेस को डेविड और एलिज़ाबेथ इमैनुएल ने डिज़ाइन किया था. इसमें 24 फ़ीट की चुनरी थी जिसे हाथीदांत से बने टाफेटा और एंटीक लेस से सजाया गया था. डायना की मृत्यु के बाद उनके जीवन से संबंधित एक सीक्रेट टेप रिलीज़ हुई थी, जिनमें डायना ने अपने अंदर की व्यथा और भावनाओं को व्यक्त किया था।इस टेप से खुलासा हुआ था कि वो इतनी तनावग्रस्त थीं कि उन्होंने खुद को जान से मारने की कोशिश भी की थी!28 अगस्त, 1996 में उनका और प्रिंस चार्ल्स का तलाक हो गया था, पर तलाक के बाद भी डायना ख़बरों का केंद्र बनती रहीं। मृत्यु से पहले डायना और डोडी कई बार समुंद्री किनारों, होटलों में देखे गए। 1997 में पेरिस रिट्ज़ होटल से निकले ही थे कि जब कुछ पापाराजी (यानी स्वतंत्र फ़ोटोग्राफ़र जो बड़ी-बड़ी हस्तियों की तस्वीरें खींचते हैं और फिर अख़बार या मैगज़ीन को बेचते हैं) ने मोटरबाइक से उनकी कार का पीछा करना शुरू कर दिया।उनसे बचने के लिए ड्राइवर ने कार की स्पीड बढ़ा दी थी, लेकिन टनल में कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उस वक्त चर्चा थी कि प्रिंसेस डायना और डोडी का अफेयर चल रहा है। हालांकि ब्रिटिश सोशलाइट और डायना की दोस्त जैमिमा खान, इमरान खान की पूर्व पत्नी ने बताया है कि डायना पाकिस्तान के हर्ट सर्जन हसनत खान ये प्यार करती थीं और उनके साथ लंदन छोड़ पाकिस्तान में बसने की तैयारी करने लगी थीं। लेकिन हसनत के पठान माता पिता इसके लिए तैयार नहीं हुए। बाद में डोडी के साथ डायना कुछ वर्ष रही। कार हादसे में डायना की मौत आज भी रहस्य बनी हुई है।


Share This News