ताजा खबरे
IMG 20220202 004525 25 पेट्रोल-डीजल फिर हुआ महंगा, 10 दिन में 10 रुपये Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। अब देश में पेट्रोल व डीजल के बगैर चलने वाले वाहनों की ओर लोग रुख करने लगे हैं। इलेक्ट्रिक वाहन व साईकल को अपनाने आगे हैं। पेट्रोल जेब पर भारी पड़ रहा है। देश में बुधवार को यानी 6 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर से बढ़ोतरी हुई है. आज फिर ईंधन तेल के दामों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. पिछले 16 दिनों में यह 14वीं बढ़ोतरी है. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105 रुपये के पार चली गई है. डीजल भी 96 रुपये के ऊपर बिक रहा है. दिल्ली में आज लोग 105.41 रुपये प्रति लीटर के भाव और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल 84 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद दाम 120.51 रुपये और डीजल के दाम 85 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 104.77 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं। 22 मार्च, 2022 से पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार वृद्धि होनी शुरू हुई है. इसके पहले लगभग साढ़े चार महीने पहले तेल स्थिर चल रहा था. इतनी बढ़ोतरी देखने के बाद पेट्रोल-डीजल दोनों ही एक लीटर पर 10 रुपये महंगे हो चुके हैं।


Share This News