Thar पोस्ट, न्यूज। विश्व के अनेक देशों में कोरोना तेज़ी से फैल रहा है। इंग्लैंड में कोविड का नया वैरिएंट ‘XE’ तेजी से फैल रहा है। इस बारे में डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी भी जारी की है कि XE वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के दो सब-वैरिएंट BA.1 और BA.2 से मिलकर बना है. जो कि पिछले वैरिएंट के मुकाबले 10 गुना तेजी से शिकार बनाता है। इसे बहुत खतरनाक माना गया है। हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी की स्टडी के मुताबिक यूनाइटेड किंगडम में इस वेरिएंट का पता चला है। XE के अलावा डेल्टा वैरिएंट (Delta Variant) और BA.1 से मिलकर बने XD और XF वैरिएंट भी शामिल हैं. सबसे ज्यादा नये मामले कोविड XE वैरिएंट के देखने को मिल रहे हैं। डब्ल्यूएचओ कोरोना के इस नये वैरिएंट की गंभीरता के बारे में रिसर्च कर रहा है. लेकिन अभी तक इसे 10 गुना तेजी से फैलने वाला बताया जा रहा है। इस वेरिएंट के लक्षणों में बुखार, गले में सूजन, गले में खराश, खांसी , जुकाम, स्किन इर्रिटेशन, त्वचा का रंग बदलना, पेट में गड़बड़ी, असामान्य धड़कन, दिल की बीमारी आदि शामिल है।