ताजा खबरे
IMG 20211105 100006 1 पीबीएम में तनातनी, इसलिए हुआ झौड़ ! Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में एक बार मामूली बात को लेकर माहौल खराब हो गया। ट्रोमा सेन्टर में चिकित्सकों व मरीज के परिजनों में विवाद हो गया। माहौल इतना गरमाया की नौबत हाथापाई तक आ पहुंची। वहां मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभालना पड़ा। यह मामला सोमवार की देर रात का है। मिली जानकारी के अनुसार राकेश व अमित को चोट लगने की वजह से परिजन उनको लेकर ट्रोमा सेन्टर पहुंचे। यह बात सामने आई है कि ये लोग झुंझुनूं से बारात में आए आए थे। आपातकालीन वार्ड में भीड़ अधिक जमा हो गई। तब गार्ड ने कुछ लोगों को बाहर निकाल दिया। इसके बावजूद वार्ड में भीड़ ज्यादा थी। इलाज कर रहे चिकित्सक ने मरीज के परिजनों को बाहर जाने का कहा, तो परिजन आक्रोशित हो गए। चिकित्सक के साथ उलझने लगे। ट्रोमा सेंटर का माहौल बिगडऩे लगा। गाली-गलौज के बाद चिकित्सक व मरीज के परिजन आमने-सामने हो गए। नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। इसी बीच किसी ने पुलिस को इत्तला दे दी। सदर थाना पुलिस व ड्यूअी ऑफिसर जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद मामला शांत करवाया। एएसआई ने बताया कि झुंझुनूं से बारात में आए दो युवक राकेश व अमित को किसी वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिससे वह घायल हो गए थे, जिससे परिजन घबरा गए। परिजन दोनों को घायलावस्था में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर आए। ट्रोमा सेंटर में भीड़ अधिक होने से चिकित्सक ने बाहर जाने और इलाज में सहयोग करने की बात कही। पीबीएम में मामूली बातों को लेकर आये दिन विवाद होते है। सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। वारदातें कैमरों में कैद होती है लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं होती।


Share This News