ताजा खबरे
खास ख़बर : बीकानेर में यहां बनी थी पहली सड़क ! धोरों में काली कालीन बिछते देख दंग रह गए थे बीकानेरवासी!बीकानेर में यहां आग लगने से मचा हड़कंपबीकानेर में आग लगने से पांच झुलसेराजस्थानी युवा रचनाकारों के साथ युवा साहिती कार्यक्रम संपन्नआखातीज : जूनागढ़ गढ़ गणेश के 538 लड्डुओं का भोग लगा मनाया बीकानेर का स्थापना दिवस **तेरापंथ भवन में होंगे वर्षीतप के पारणेबीकानेर की इस कॉलोनी की दुकान में लगी आगबीकानेर में दो अवकाशों की घोषणा, जिला कलेक्टर के आदेशबीकानेर स्थापना दिवस : मीडिया का बदलता स्वरूपः तब और अब विषयक संगोष्ठी आयोजितबीकानेर में दो जने फांसी के फंदे पर झूलेदेश-दुनिया की प्रमुख खबरों पर एक नज़र
IMG 20220404 WA0222 नूतन एक सुरीला सफर में गूँजे नगमे Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। जनता सेवा समिति द्वारा भारतीय हिन्दी फिल्मी की अदाकारा रही दिवंगत नूतन पर आधारित नूतन एक संगीत यात्रा फिल्मी गीतों का कार्यक्रम टाउन हॉल मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भोपाल से ख्यातिप्राप्त गायिका पूर्वी द्वारा नूतन पर फिल्माये गये सुपर हिट गीत गाये गये। पूर्वी का राजस्थानी साफा पहनाकर सम्मान किया गया। अप्रतिम क्लब के अध्यक्ष मुनीन्द्र प्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि बीकानेर के कलाकार सुरेश मदान, मेघराज नागल एम.रफीक कादरी, अहमद हारून कादरी, जवाहर जोशी, दलजीत सिंह, डॉ. सुरेंद्र नाथ, महेश खत्री, राजेश कुमार पाण्डे, पवन कुमार सोनी, देवेंद्र सिंह, के.के. सोनी,गोपीका सोनी, गोपा मंडल,डॉ.पुनीत खत्री, महेश कुकरेजा, प्रवीण कुमार शर्मा, ललित शर्मा, एवं ललित दुबे सहित आदि कलाकारों ने नूतन पर आधारित फिल्मों के गीत गाये। सभी कलाकारों का आयोजक व अतिथियों के द्वारा मोमेंटो व माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस संगीत मय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएम माणक कोचर व अध्यक्षता निर्मल कुमार शर्मा एडीआरएम बीकानेर ने की। विशिष्ट अतिथियों मे श्रीमती मेघना शर्मा, एन डी रंगा, रामदेव अग्रवाल, राजेंद्र जोशी, भरत प्रकाश श्रीमाली, राधाकृष्ण सोनी, शिवाजी आहूजा एवं श्री सुशील यादव थे। कार्यक्रम मे सैकड़ों की संख्या में पुरानी फिल्मों के संगीत प्रेमी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एंकर हेम आहूजा ने किया।


Share This News