ताजा खबरे
IMG 20220202 004525 10 इन सर्कलों का हुआ चिन्हीकरण, सौन्दर्यन के लिए संस्थाओं संग होगा एमओयू ** नागणाचेजी मंदिर के परिसर में रंगीन फव्वारे व पार्क का उद्घाटन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट बीकानेर। नगर विकास न्यास द्वारा शहर के प्रमुख सर्कल्स के नवीनीकरण, सौंदर्यकरण और रखरखाव के लिए विभिन्न संस्थाओं के साथ एमओयू किया जाएगा। पहले चरण में विभिन्न सर्किल्स का चिन्हीकरण करते हुए इनके री-डिजाइन की योजना बनाई जा चुकी है।
जिला कलक्टर एवं नगर विकास न्यास अध्यक्ष भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि शहरी क्षेत्र के सर्किल्स एवं चौराहों का नवीनीकरण एवं सौंदर्यकरण हो, यह यातायात की दृष्टि से भी सुगम बनें तथा इनका नियमित रख-रखाव किया जा सके, इसके मद्देनजर इनकी री-डिजाइनिंग की जाएगी। न्यास के तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने इससे संबंधित योजना तैयार की है। इसमें इन सर्किल्स के आधुनिकीकरण के साथ सुरक्षा मापदण्डों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसी आधार पर विभिन्न संस्थाओं के साथ एमओयू किया जाएगा, जो इनका रखरखाव करेंगी।
नगर विकास न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित ने बताया कि पहले चरण में जयपुर रोड बाइपास सर्किल, श्रीगंगानगर बाइपास सर्किल, म्यूजियम सर्किल, मेजर पूर्ण सिंह सर्किल, मेडिकल कॉलेज सर्किल, तुलसी सर्किल, पूगल रोड तिराहा, जय नारायण व्यास कॉलोनी मूर्ति सर्किल, शिवबाड़ी सर्किल, आईटीआई चौराहा सर्किल, रोटरी सर्किल, तीर्थस्तम्भ सर्किल, गोकुल सर्किल, गंगाशहर के गांधी सर्किल तथा इंदिरा गांधी सर्किल का चिन्हीकरण किया गया है। इस योजना पर अधीक्षण अभियंता राजीव गुप्ता के नेतृत्व में विभिन्न तकनीकी विशेषज्ञ कार्य कर रहे हैं।

शहर वासियों को मिली शानदार सौगात

Thar पोस्ट बीकानेर। पवन पुरी स्थित नागणाचेजी जी मंदिर के परिसर में शनिवार को होटेल पार्क पैराडाइज द्वारा निर्मित रंगीन फव्वारे व पार्क का उद्घाटन हुआ ।नव विकसित पार्क के कार्य का शुभारंभ मंदिर समिति की संरक्षक अंकिता चुग द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष उमेद सिंह राठौड़ वाइस प्रेसिडेंट भवानी सिंह रावत कोषाध्यक्ष पवन किशोर चांडक ने मुख्य अतिथि का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया पार्क पैराडाइज के निदेशक नरेश चुग ने बताया कि मंदिर परिसर के पास पार्क व आधुनिक फँवारे के निर्माण से जहां वातावरण पर्यावरण से लबरेज होगा वही आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी यह सुखद अनुभूति देने वाला होगा चुग ने बताया कि बीकानेर में चारों तरफ हरियाली और मनोरम दृश्य हो इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं सभी अतिथियों का आभार पार्क पैराडाइज के निदेशक विकास अग्रवाल ने ज्ञापित किया कार्यक्रम में शशि चुग, शोभा अग्रवाल, लायल पब्लिक स्कूल के निदेशक विपिन पोपली प्राचार्य अंजू पॉपली वास्तुकार सुरेंद्र बेरी सामाजिक कार्यकर्ता श्याम तवर डॉ अशोक ओझा डॉक्टर बी के मिश्रा विजय माथुर डॉक्टर ए पी वाहल,डॉक्टर दीप्ति वाहल ,पार्षद पुनीत शर्मा राहुल जायसवाल ,जगमोहन मोदी, दीपक पारीक, विवेक दावरा, लाला भारती ,अजीत बागवान ,रमेश कुमार, लियाकत अली, केवल चंद तवर सहित मंदिर व्यवस्था से जुड़े पदाधिकारी वह गणमान्य उपस्थित थे अध्यक्ष उमेद सिंह राठौड़ ने बताया कि पार्क व फँवारे का सही ढंग से रखरखाव हो इसके लिए मंदिर समिति उम्मेद सिंह राठौड़ व प पार्क पैराडाइज के निदेशक नरेश चुग द्वारा मिलकर आवश्यक प्रयास किए जाएंगे।

img 20220402 wa03344912779654764074994 इन सर्कलों का हुआ चिन्हीकरण, सौन्दर्यन के लिए संस्थाओं संग होगा एमओयू ** नागणाचेजी मंदिर के परिसर में रंगीन फव्वारे व पार्क का उद्घाटन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News