ताजा खबरे
IMG 20211105 100006 450 की रोटी, 1050 की दाल व 525 रुपये में रायता! Bikaner Local News Portal पर्यटन
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। एक आम भारतीय को यदि आप कहें कि 450 की एक रोटी । तो वह सोच में पड़ जायेगा। लेकिन ये दरें है तेज़ी से बदल रहे भारत की होटलों की। हाल ही में दिल्ली मुम्बई के रेस्टोरेंट अब एशिया के बेस्ट-50 में शामिल हो चुके है। ये लिस्ट विलियम रीड बिजनेस मीडिया लिमिटेड ने तैयार की है और इसमें सबसे ऊपर जापान के टोक्यो का एक रेस्टोरेंट है।

मुंबई का यह होटल 21वें नंबस्थान पर

इन आलीशान होटलों में 21वें नंबर पर पहली एंट्री है, मुंबई का Masque रेस्टोरेंट. इस रेस्टोरेंट के मेन्यू लिस्ट को आप देखेंगे तो इसमें आपको 450 रुपये की समोसा चाट मिलेगी, तो लैंब दम बिरयानी का रेट 1250 रुपये का है. मुंबई के महालक्ष्मी इलाके में बने इस रेस्टोरेंट की शुरुआत शेफ प्रतीक साधु और डायरेक्टर अदिति डुगर ने की थी.

450 की रोटी, 1050 की दाल

ताज़ा लिस्ट में 22वें नंबर पर इंडिया से दूसरी एंट्री है नई दिल्ली के Indian Accent की. इसे शेफ Manish Mehrotra ने शुरू किया है. दिल्ली के लोधी गार्डन इलाके बने इस रेस्टोरेंट का लुक भी बेहद खास है. जब आप इस रेस्टोरेंट का मेन्यू कार्ड पर देखेंगे तो आपको 450 रुपये में बटर चिकन कुलचा (तंदूरी रोटी का ही एक रूप) से लेकर ओनियन हर्ब मिलेट रोटी, एपलवुड स्मोक्ड बेकन कुलचा तक मिलेगा. वहीं यहां दाल मुरादाबादी की कीमत 1,050 रुपये है. तो स्मोक्ड बैंगन रायता की कीमत 525 रुपये। अब इन होटलों में जाना है तो जेब भी भारी रखनी होगी।


Share This News