Thar पोस्ट, न्यूज। कोरोना ने एक बार फिर से विश्व के अनेक देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। एशिया और यूरोप के कई देशों में कोरोना की चौथी लहर ने दस्तक दे दी है। भारत मे कई राज्यों में रोगी मिले है। सबसे ज्यादा बुरे हालत साउथ कोरिया के हैं, जहां हर दिन करीब 5 लाख नए मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में सतर्कता बरतने की बेहद जरूरत है। इस बार सबसे ज्यादा तबाही ओमीक्रोन का सबवेरिएंट बीए.2 (Omicron BA2.) मचा रहा है। कोरोना के अनेक नए लक्षणो में सांस लेने में तकलीफ, जुकाम, बुखार, शरीर के तापमान में उतार चढ़ाव आदि शामिल थे। लेकिन इस बार एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस बार मरीजों में पेट से जुड़े लक्षण ज्यादा देखे जा रहे हैं। हालांकि कोरोना हर किसी को अलग-अलग तरह से प्रभावित करता है। एक मीडिया रिपोर्ट में कैलिफोर्निया सेंटर फॉर फंक्शनल मेडिसिन के फाउंडर और अध्यक्ष डॉ सुंज्या श्वेग ने बताया है कि कोरोना के लक्षण और उनके होने का क्रम एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में काफी अलग होता है। एक स्टडी में कहा गया है कि कोरोना वायरस के सबसे पहले आम लक्षण बुखार और थकान हैं। हालांकि ओमीक्रोन वेरिएंट के मामले में बहुत से लोग पहले लक्षणों में गले में खराश का अनुभव करते हैं।विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, इस वेरिएंट के लक्षण काफी हल्के हैं। लेकिन इसे मामूली नहीं समझा जा सकता है। जितनी तेजी से कोरोना के नए वेरिएंट सामने आ रहे हैं, उतनी ही तेजी से इनके लक्षणों में भी बदलाव देखने को मिल रहा है।