ताजा खबरे
IMG 20220331 WA0161 बीकानेर में एपेक्‍स हॉस्पिटल का शुभारंभ 3 को, निदेशक झंवर ने कहा- नहीं जाना पड़ेगा बीकानेर से बाहर Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज, बीकानेर। विश्वस्तरीय तकनीक के साथ स्वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों को आमजन तक सही दरो में पहुंचाना ही हमारा उद्देश्य है, सेवा ही हमारा परम धर्म है। ये बात कही एपेक्स हॉस्पिटल समूह के निदेशक शैलेश झंवर ने। वे बीकानेर के रानी बाजार में समूह की आगामी हॉस्पिटल ब्रांच के उद्घाटन समारोह से पूर्व पत्रकारों से बात कर रहे थे।आपको बता दें कि 100 बेडेड इस मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन तीन अप्रेल को प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला करेंगे। इस मौके पर झंवर ने एपेक्स हॉस्पिटल समूह के बीकानेर में ब्रांच लॉंचिंग के उद्देश्‍य के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मुख्य रूप से आईसीयू, कार्डियो, ऑन्कोलॉजी और न्यूरो समेत कुछ ऐसे क्षेत्र में उनका फोकस रहेगा, जिसमें मरीजों को अपने एक्सपर्ट इलाज के लिए बीकानेर से बाहर जाना पडता है। उन्होंने बताया कि यहां प्रदेश के ख्यातिप्राप्त एक्सपर्ट चिकित्सकों की टीम रखी गई है, जिन्हें अपने क्षेत्र में लंबा अनुभव है। क्रिटिकल केयर से जुडे एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मरीज के लिए क्रिटिकल कंडीशन में हर एक मिनट महत्वपूर्ण होता है, ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों से मेट्रो सिटीज तक जाने का समय तब ही बच सकता है, जब ग्रामीण क्षेत्र में भी हाई तकनीक की सुविधाएं मुहैया हो। इस अवसर पर कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. सुरेन्द्र पूनियां ने अस्पताल में उपयोग में आने वाली अत्याधुनिक मशीनों का लाइव डेमो भी पत्रकारो को दिखाया। उन्होंने हार्ट से जुडे विभिन्न सर्जरी एवं इलाज की मशीन के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान एक्मो तकनीक के बारे में भी जानकारी दी गई तथा हॉस्पिटल की ओर से चलाए जा रहे ई–आईसीयू जैसे विभिन्न नवाचारों से भी सभी को अवगत करवाया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. गुरजीत कौर ने सभी को धन्यवाद दिया।


Share This News